Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajnath Singh Russia Visit  : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय रूस दौरा, सैन्य सहयोग-औद्योगिक साझेदारी पर होगी चर्चा

Rajnath Singh Russia Visit : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय रूस दौरा, सैन्य सहयोग-औद्योगिक साझेदारी पर होगी चर्चा

Rajnath Singh :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 8-10 दिसंबर तक के तीन दिवसीय रूस दौरे पर रहेंगे । वहीं इस यात्रा के दौरान 10 दिसंबर को वे रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के साथ मॉस्को में भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी) की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।


केंद्रीय रक्षा मंत्री का रूस दौरा
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 से 10 दिसंबर तक रूस के दौरे पर रहेंगे। रक्षा मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस यात्रा के दौरान 10 दिसंबर को वे रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के साथ मॉस्को में भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी) की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।


रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में दोनों देशों के रक्षा संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जिसमें सैन्य सहयोग और औद्योगिक साझेदारी को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, दोनों नेता वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे। 9 दिसंबर को रक्षा मंत्री सिंह कलिनिनग्राद स्थित यंत्र शिपयार्ड में भारतीय नौसेना के नए बहु-भूमिका वाले स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट, आईएनएस तुशील का जलसमर्पण करेंगे और इसे भारतीय नौसेना में शामिल करेंगे।


सोवियत सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि
बता दें कि नौसेना में स्टील्थ गाइडेड फ्रिगेट को शामिल करते समय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, मॉस्को में रक्षा मंत्री द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए सोवियत सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अज्ञात सैनिक की समाधि पर जाएंगे। वे वहां भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।


रूसी राष्ट्रपति के 2025 में भारत यात्रा की उम्मीद
वहीं विदेश मंत्रालय के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल भारत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए यात्रा करेंगे। इस यात्रा की तिथियां राजनयिक बातचीत के माध्यम से निर्धारित की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया है, और यात्रा का पूरा विवरण 2025 की शुरुआत में तय किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और रूस के बीच नियमित वार्षिक शिखर सम्मेलन होते हैं। पिछले शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मास्को गए थे, और अगला शिखर सम्मेलन 2025 में भारत में आयोजित होगा। इसके लिए तिथियां राजनयिक चैनलों के जरिये तय की जाएंगी। क्रेमलिन के सहायक यूरी उशाकोव ने 2 दिसंबर को यह जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी से भारत आने का निमंत्रण मिला है, और यात्रा की तारीखें 2025 की शुरुआत में निर्धारित की जाएंगी।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?