Delhi Metro: चौथे चरण के लिए 186 किमी लंबे नेटवर्क पर ट्रायल रन शुरू, CM आतिशी ने दी जानकारी
- Ashish
- November 19, 2024
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत 186 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर ट्रायल रन शुरू हो गया है। इस चरण में मजेंटा लाइन का विस्तार किया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने मुकुंदपुर मेट्रो डिपो का दौरा कर इस ऐतिहासिक पहल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह मेट्रो चालक रहित होगी और इसकी सुरक्षा के लिए उच्चतम स्तर की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मेट्रो की तेज गति से दिल्ली का विकास- सीएम आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि यह दिल्ली के लिए गर्व का क्षण है कि 10 वर्षों में मेट्रो के तेजी से विस्तार ने इसे शहर और एनसीआर के हर कोने तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि मेट्रो की तेज गति के साथ-साथ दिल्ली का विकास भी उसी गति से हो रहा है। छह कोच की नई चालक रहित ट्रेन मजेंटा लाइन पर चलाई जाएगी और इसकी परीक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है। आतिशी ने इसे देश में मेट्रो प्रणाली की उत्कृष्टता का प्रमाण बताया।
वायु प्रदूषण पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग
वहीं, वायु प्रदूषण पर बोलते हुए आतिशी ने केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत सभी प्रावधानों को लागू किया है, लेकिन एनसीआर के अन्य राज्यों में इनका पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में पराली जलाने की समस्या के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। दिल्ली मेट्रो का यह चौथा चरण न केवल शहर की परिवहन व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि इसे पर्यावरण के अनुकूल भी बनाएगा। चालक रहित तकनीक और मेट्रो विस्तार के साथ दिल्ली एक बार फिर तरक्की की नई मिसाल कायम कर रही है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..