Dark Mode
  • day 00 month 0000
आज, 7 अप्रैल 2025 की राजस्थान से संबंधित समाचार

आज, 7 अप्रैल 2025 की राजस्थान से संबंधित समाचार

राजस्थान की ताजा और महत्वपूर्ण खबरें

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर नियमित रूप से आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में सम्मानित नागरिकों से मुलाकात की, और उनकी समस्याओं को सुना और प्रत्येक मुद्दे के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टमकोर स्थित महाप्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल का दौरा किया, जहां उन्होंने नव निर्मित रसोई घर और खेल मैदान का लोकार्पण किया। मेघवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में संस्था की सराहना करते हुए ADR मेकैनिज्म के माध्यम से शीघ्र न्याय दिलाने की पहल पर चर्चा की। वहीं, दिलावर ने ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
  • बीकानेर में भगवान राम का जन्मोत्सव पारंपरिक रूप से मनाया गया, राम मंदिरों में विशेष पूजन और महा आरती आयोजित की गई। वहीं नवरात्रा महोत्सव की पूर्णाहुति पर देवी मंदिरों में हवन और पूजन के अनुष्ठान हुए, जबकि नत्थूसर गेट बाहर स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में कन्या पूजन और विशेष श्रृंगार के साथ हवन पूजन आयोजित किया गया।
  • जोधपुर सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 में 15 लाख रुपये लेकर डमी कैंडिडेट बनी महिला इंद्रा और उसके पति नरपत राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि इंद्रा ने महिला कैंडिडेट की जगह परीक्षा दी थी, जबकि खुद वह फेल हो गई थी। आरोपी दंपत्ति के खिलाफ SOG ने गोवा और जोधपुर में तफ्तीश कर गिरफ्तार किया, जबकि इंद्रा फरार होने के प्रयास में थी।
  • तिजारा विकास मंच और वाल्मीकि समाज तिजारा ने रामनवमी के अवसर पर वाल्मीकि मंदिर में कन्या पूजन किया और वाल्मीकि रामायण सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत समिति तिजारा के प्रधान जयप्रकाश यादव और भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके की। साथ ही प्रतिष्ठित अतिथि भी मौजूद रहे।
  • कोटा में रेलवे द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कोटा-बड़ोदरा, चौमेहला-कोटा, अवध एक्सप्रेस और बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस में गंदगी फैलाने वाले एक यात्री को गिरफ्तार किया गया और 60 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान RPF ने 4 अवैध वेंडरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।
  • 04 अप्रैल 2025 को तिजारा थाना हाजा पर विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी महेन्द्र यादव और उनकी टीम ने जैरोली के जंगलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी में दोनों अपराधी, जो थाना हाजा के प्रकरण 660/22 में वांछित थे, पकड़े गए और उन्हें पुलिस स्टेशन लाकर विधिक कार्रवाई की गई।
  • कोटा शहर में बढ़ती दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया। टीम ने गहन जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे कोटा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए 14 दोपहिया वाहन बरामद किए गए। वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है।
  • बीकानेर पुलिस ने एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत बज्जू थाना पुलिस ने 5650 अवैध अफीम के पौधों को जब्त किया। वहीं किसान के खेत में गेहूं और सरसों की फसल के बीच अफीम की खेती की जा रही थी, जिसे पुलिस ने दबिश देकर बरामद किया।
  • कोटा ग्रामीण पुलिस ने रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में 27 मार्च 2025 को हत्या के मामले में 4 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया। 04 अप्रैल 2025 को युवक की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने लगातार प्रयासों के बाद 06 अप्रैल 2025 को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर और अन्य अधिकारियों की मार्गदर्शन में की गई।
  • कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने ग्रामीणों से सफाई की स्थिति पूछी, तो उन्हें गंदगी और नाली सफाई की समस्या का सामना करना पड़ा। इस पर उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, और कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

For more articles visit- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?