Dark Mode
  • day 00 month 0000
पटाखों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध, 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक

पटाखों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध, 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोग इस साल भी दिवाली पर आतिशबाजी नहीं कर सकेंगे . क्योकि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति वायु प्रदुषण को लेकर एनसीटी दिल्ली क्षेत्र में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्मों के माध्यम से डिलीवरी पर 01.01.2025 तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। पत्र में आदेश नहीं मनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है.

 

दिल्ली पटाखे फोड़ने और बेचने पर लगा बैन

वहीं इससे पहले पिछले महीने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को देख़ते हुए प्रतिबंध आवश्यक है। प्रदूषण पटाखों के कारण और भी बदतर हो जाता है। राय ने कहा, “सर्दियों में प्रदूषण हवा के नहीं चलने से ओर कोहरे के आ जाने से प्रदूषण का स्तर ओर बढ़ जाता है .”

राय ने कहा, “इस स्थिति से निपटने के लिए, हम पिछले वर्ष की तरह, हम सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहे हैं, ताकि दिल्ली वासियो को प्रदूषण से बचाया जा सके। किसी भी तरह के पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और आपूर्ति पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.”


दिल्ली में बिगड़ जाती है एयर क्वालिटी

दरअसल, अक्टूबर से ही दिल्ली की हवा खराब होने लग जाती है। इसके दो मुख्य कारण हैं। पहला तो ये कि अक्टूबर से सर्दी शुरू हो जाती है और हवा की स्पीड पर भी कम हो जाती है। दूसरा इसी मौसम में दिल्ली के आसपास के राज्यों में किसान पराली भी जलाना शुरू करते हैं। इससे प्रदूषण और बढ़ता है। दिवाली में पटाखे फोड़ने से हालात और खराब हो जाते हैं।


दिवाली पर आतिशबाजी करने से हालात ओर ज्यादा खराब हो जाते हैं। दिल्ली में सदर बाजार, चांदनी चौक, कोटला, रोहिणी, लक्ष्मी नगर जैसे मार्केट मुख्य रूप से पटाखों के कारोबार के केंद्र हैं। हालांकि, पटाखों के बैन से लोगों के कारोबार पर भी बुरा असर पड़ा है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?