Dark Mode
  • day 00 month 0000
Teachers Day 2025:  शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को दें खास शुभकामनाएं

Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को दें खास शुभकामनाएं

Teachers Day 2025: हमारे शास्त्रों के अनुसार माता-पिता से भी ऊँचा स्थान गुरु का है। 5 सितम्बर का दिन हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मानते हैं। शिक्षक दिवस के दिन एक शिष्य के लिए अपने गुरुओं के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का सबसे खास अवसर होता है। 5 सितम्बर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

शिक्षक दिवस 2025 पर हमें शिक्षकों के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त करना है। गुरु वह होता है जो शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। गुरु गोविन्द दोउ खड़े, काके लागूं पायं, बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दिए पठाए।  इस दोहे से तात्पर्य है कि गुरु और भगवान दोनों ही मेरे सम्मुख खड़े है, परन्तु गुरु ने ईश्वर को जानने का मार्ग दिखा दिया है। कहने का भाव यह है कि जब आपके समक्ष गुरु और ईश्वर दोनों विद्यमान हो तो पहले गुरु के चरणों में अपना शीश झुकाना चाहिए, क्योंकि गुरु ने ही हमें भगवान के पास पहुँचने का ज्ञान प्रदान किया। गुरु ने हमें शिक्षा का वो ज्ञान दिया जिससे हम अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे के जीवन को बदल सकें। जब भी शिष्य को गुरु की जरुरत होती है, गुरु स्वतः ही मिल जाते हैं। 

 

गुरु यानी शिक्षक केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि शिष्य को एक अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं, जीवन जीने का सही तरीका सिखाते हैं, सही और गलत में फर्क बताते हैं, और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करते हैं। शिक्षक दीपक की तरह होते हैं जो खुद जलकर दूसरों के जीवन में रोशनी भरते हैं।

 

Teachers Day 2025 पर आप भी अपने ऐसे शिक्षक को याद करें और उन्हें कुछ खास कोट्स के जरिए Teachers Day 2025 wishes भेजें। 

 

Teachers Day 2025:  शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को दें खास शुभकामनाएं

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम
गुरु अधात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम।

 

Teachers Day 2025:  शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को दें खास शुभकामनाएं

धरती कहती अम्बर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हो, जिनसे रोशन हुआ जमाना।

 

Teachers Day 2025:  शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को दें खास शुभकामनाएं

जन्मदाता से ज्यादा महत्त्व शिक्षक का होता है क्योंकि
ज्ञान ही व्यक्ति को इंसान बनता है जीने के योग्य बनाता है।

 

 

Teachers Day 2025:  शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को दें खास शुभकामनाएं

हम न होते तो किताबें कौन पढ़ाता, आपके खिले चेहरे को कमल कौन कहता
यह करिश्मा है शिक्षक दिवस का, वर्ना पत्थर को ताजमहल कौन बनाता।

 

 

Teachers Day 2025:  शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को दें खास शुभकामनाएं

दिया ज्ञान का भंडार मुझे, किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया अपने उस उपकार के लिए,नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?