
पढ़िए आज 21 जुलाई की देश की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- July 21, 2025
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए सरकार और सामाजिक संगठनों ने मजबूत व्यवस्था की है। उन्होंने चेताया कि कुछ उपद्रवी तत्व कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें बेनकाब करना हर कांवड़ संघ की जिम्मेदारी है
- दिल्ली में संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरन रिजिजु, अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के जयराम रमेश, गौरव गोगोई समेत जेएमएम नेता महुआ मझी शामिल हुए । बैठक में आगामी सत्र के एजेंडे पर चर्चा हुई । संसद सत्र आज से शुरू होगा
- भारत के स्थायी मिशन ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘SDGs: एजेंडा 2030 के लिए गति बनाए रखना’ शीर्षक से उच्च स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि भारत ने मजबूत सामाजिक सुरक्षा और विकास आधारित सुधारों से सतत विकास लक्ष्यों में बड़ी प्रगति की है
- मंसुख मांडविया ने वाराणसी में आयोजित यूथ स्पिरिचुअल समिट के समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने युवा वर्ग को आध्यात्मिकता और सकारात्मकता अपनाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता और उत्साह दिखा
- मनजिंदर सिंह सिरसा ने वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश राजेश बिंदल और दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश सी. हरि शंकर ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। सिरसा ने दोनों माननीय न्यायमूर्तियों का आभार जताया
- मुंबई के गोरेगांव से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने "Government at Your Doorstep" कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को सरकारी प्रमाणपत्र वितरित किए। इस आयोजन का उद्देश्य योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना है
- कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अभय सिंह चौटाला को मिली धमकियों को गंभीर बताया और सरकार से सवाल किया कि वह क्या कर रही है। उन्होंने हरियाणा को 'गैंग ऑफ वासेपुर' का माफिया लैंड बताया। सुरजेवाला ने हालात की गंभीरता पर चिंता जताई और सुरक्षा की अपील की है।
- एनडीआरएफ ने तेलंगाना की अग्नि, आपदा प्रतिक्रिया और आपातकालीन टीमों के लिए बेसिक फर्स्ट रिस्पोंडर कोर्स कराया। 40 प्रतिभागियों को MFR, रोप रेस्क्यू, CSSR, FWR और उपकरण रखरखाव में प्रशिक्षित किया गया। टीम अब किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
- एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित 'पेडल थ्रू पैराडाइज़' साइकिल रेस-2025 के विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं को फिटनेस, प्रगति और उद्देश्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। एलजी ने कहा कि "नया जम्मू-कश्मीर" युवाओं की ताकत से आतंक और नशे की छाया को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ेगा
- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी हिरासत में अपने बेटे चैतन्य से 30 मिनट की मुलाकात की और कहा कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है। बघेल ने कहा यह कार्रवाई अदाणी ग्रुप के खिलाफ आवाज दबाने की कोशिश है।
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सहा ने त्रिपुरा के गृह विभाग द्वारा 150 साल पुराने IPC को बदलकर लागू की गई Bharatiya Nyaya Sanhita सहित नए कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन पर Agartala में Prajna Bhavan में आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने नागरिकों के लिए समयबद्ध और तकनीक आधारित कानूनों को लागू करने पर जोर दिया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1769)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (289)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (744)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (541)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (170)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (424)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (194)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (123)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (325)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%