Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे फिर से दिल्ली रवाना, BJP शीर्ष नेतृत्व से करेंगी मुलाकात, मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज

Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे फिर से दिल्ली रवाना, BJP शीर्ष नेतृत्व से करेंगी मुलाकात, मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते कुछ दिन काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। राज्य की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चाओं के बीच सोमवार को वसुंधरा राजे दिल्ली रवाना हो गईं। दिल्ली में वह बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी। ध्यान देने वाली बात है कि वसुंधरा राजे ने अभी हाल ही में 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजे की करीब 40 मिनट तक बातचीत चली। पीएम मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात की तस्वीर राजस्थान की राजनीति में काफी चर्चा का विषय रही थी। अब एक बार फिर से उनका दिल्ली दौरा सुर्खियों में है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इसी समय दिल्ली दौरे पर हैं।

 

पीएम मोदी से राजे ने की थी मुलाकात
दरअसल, भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर जयपुर में 17 दिसंबर को एक कार्यक्रम में वसुंधरा राजे ने PM मोदी से मुलाक़ात की थीं। इससे पहले राइजिंग राजस्थान समिट के उद्घाटन में शामिल होने आए प्रधानमंत्री मोदी का राजे ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे नजर आईं थीं। फिर दिल्ली में PM मोदी से वसुंधराजे की मुलाकात के दौरान दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई।

 

मंत्रिमंडल में फेरबदल समेत ये चर्चा
पीएम मोदी से मुलाकात से जुड़े सवाल पर वसुंधरा राजे ने पाली में मीडिया से बातचीत में कहा कि जो हुआ, अच्छा ही हुआ। राजे वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, लेकिन अब भाजपा की राजनीति में वसुंधरा राजे की नई भूमिका और उनकी टीम को राजस्थान में मंत्रिमंडल सहित विभिन्न पदों पर एडजस्ट करने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। राजे मोदी से मुलाक़ात के बाद से प्रदेश के कई ज़िलों में दौरे पर गई थीं। पहले की तरह आमजन से उनकी मुलाक़ात और ख़ासतौर पर महिलाओं में उनकी लोकप्रियता हाल ही के दिनों की तस्वीरों से देखी जा सकती है। राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल विस्तार की चर्चाओं और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चल रहे कयासों के बीच माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे खेमे के कई नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।


कई प्रमुख राजनीतिक नियुक्तियों वाले पद जिनमें बड़े निगम बोर्ड शामिल हैं। राजे खेमे के नेताओं को दिए जा सकते हैं। साथ ही राजस्थान में सत्ता संगठन में राजे की वरिष्ठ नेता के तौर पर भूमिका का महत्व बढ़ जाएगा। उनके क्षेत्र झालावाड़ और हाड़ौती में विकास कार्यों को करवाने में आसानी होगी।



Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?