Rajasthan By Election : नरेश मीणा पर चला अनुशासन का डंडा, कांग्रेस से किए गए निलंबित
- Neha Nirala
- November 7, 2024
Rajasthan By Election : राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By Election) को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस बीच कांग्रेस (Congress) से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने अपने युवा नेता नरेश मीणा (Naresh Meena) को निष्कासित कर दिया है। पार्टी का ये फैसला नरेश मीणा के देवली-उनियारा विधानसभा सीट (Devli-Uniara Assembly Seat) पर चुनाव लड़ने का फैसला करने के बाद आया है।
कांग्रेस प्रत्याशी के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने पर की कार्रवाई
बता दें नरेश मीणा काफी समय से उपचुनाव में पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे। ऐसे में जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो पहले तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन बाद में पार्टी उन्हें समझाने में कामयाब रही थी और नरेश मीणा ने विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन इसके अगले ही दिन नरेश मीणा ने एक और वीडियो जारी कर कहा था कि मेरे समर्थकों के कहने पर मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ूंगा। इसके बाद उन्होंने उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया। इस वक्त भी पार्टी यह मानकर चल रही थी कि नरेश मीणा को पार्टी से बगावत करने से रोका जा सकता है और उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए मना लिया जाएगा। लेकिन 30 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की मियाद भी निकल गई। इसके बाद आज 7 नवंबर को नरेश मीणा को कांग्रेस पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। पार्टी प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने उनकी बर्खास्तगी का आदेश जारी किया। आदेश में कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ने के चलते नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित (Suspended) किए जाने की बात कही गई है।
2023 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट के दावेदार थे नरेश मीणा
गौरतलब है कि नरेश मीणा 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी दौसा विधानसभा सीट (Dausa Assembly Seat) से टिकट की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी जॉइन की थी। लेकिन जब पार्टी ने उनकी बजाय पूर्व कैबिनेट मंत्री मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) को अपना प्रत्याशी घोषित किया, तो उन्होंने पार्टी से बगावत का ऐलान कर दिया था। हालांकि पार्टी ने किसी तरह नरेश मीणा को समझा-बुझाकर बगावत करने से रोक लिया था और विधानसभा चुनाव में पार्टी ने यहां अच्छी जीत दर्ज की थी। इसे बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी ने मुरारी लाल मीणा को दौसा से प्रत्याशी बना दिया, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। हालांकि इस बार नरेश मीणा ने दौसा की बजाय टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से टिकट की दावेदारी जताई थी, लेकिन इस बार भी नरेश मीणा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। ऐसे में अब वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..