
पहलगाम हमले के संदिग्धों के पोस्टर जारी, 20 लाख का इनाम
-
Priyanka
- May 13, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के संदिग्धों के पोस्टर जारी, 20 लाख रुपये का इनाम
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के तीन पाकिस्तानी संदिग्धों के पोस्टर जारी किए हैं। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने इन संदिग्धों की जानकारी देने वाले को ₹20 लाख का इनाम देने की घोषणा की है।
22 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे, पांच आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। यह हमला 2019 के पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है।
हमले के जवाब में, भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादियों का सफाया हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन को न्याय की अखंड प्रतिज्ञा बताया और कहा कि अब हर आतंकी यह जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर की घोषणा की। हालांकि, उसी रात पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।
शोपियां में पोस्टर और इनाम की घोषणा
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में 'आतंक मुक्त कश्मीर' के संदेश वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों की तस्वीरें हैं और इनकी जानकारी देने वाले को ₹20 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी भरोसा दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस हमले की जांच शुरू की है और स्थानीय आतंकवादियों की पहचान की है। जांच में पता चला है कि दो स्थानीय आतंकवादी, आदिल गुरी और आसिफ शेख, हमले में शामिल थे। इनकी जानकारी देने वालों को भी इनाम देने की घोषणा की गई है।
जम्मू और कश्मीर के गैर-संवेदनशील जिलों में शैक्षिक संस्थानों को फिर से खोला गया है। हालांकि, सीमा से लगे जिलों में सुरक्षा कारणों से स्कूल बंद हैं। यह कदम सामान्य स्थिति की ओर लौटने का संकेत है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1764)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (289)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (742)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (540)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (169)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (424)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (121)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (325)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (69)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..