Dark Mode
  • day 00 month 0000
वर्ल्ड चैस चैंपियन से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, गुकेश ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट'

वर्ल्ड चैस चैंपियन से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, गुकेश ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट'

हाल ही में भारत के चैस प्लेयर डी गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा है। इसके बाद गुकेश ने काफी सुर्खियां बटोरीं। वहीं अब पीएम नरेंद्र मोदी ने कल यानी 28 दिसंबर को शतरंज चैंपियन डी. गुकेश से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम ने डी गुकेश की ऐतिहासिक विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीत की सराहना की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

 

पीएम मोदी से मिले डी गुकेश
बता दें कि डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया और विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इतना ही नहीं डी.गुकेश इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि गुकेश विश्वनाथ आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। चैंपियनशिप जीतने के बाद भारत के गौरव डी गुकेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात भी की। इस मौके पर पीएम ने डी गुकेश की ऐतिहासिक विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीत की सराहना की। युवा चैंपियन ने प्रधानमंत्री को एक हस्ताक्षरित शतरंज बोर्ड भेंट किया। जो उनकी जीत और वैश्विक शतरंज क्षेत्र में भारत की बढ़ती प्रमुखता का प्रतीक है।

 

 

 

गुकेश ने पीएम मोदी को चेस बोर्ड किया भेंट
गुकेश ने पीएम मोदी को शतरंज की वह बिसात भेंट की जिस पर उन्होंने विश्व खिताब जीता था। पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे गुकेश से उस खेल की असली शतरंज की बिसात प्राप्त करके भी खुशी हुई, जिसे उसने जीता था। शतरंज की बिसात जिस पर उसके और डिंग लिरेन दोनों के हस्ताक्षर हैं, एक यादगार स्मृति है।'

18 साल की उम्र में अपने नाम किया खिताब
उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को, डी गुकेश ने सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए एक करीबी मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराया। जिसके साथ गुकेश ने महज 18 साल की उम्र में रूसी दिग्गज गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 1985 में 22 साल की उम्र में चैंपियन बने थे। इसके अलावा गुकेश महान विश्वनाथन आनंद के नक्शेकदम पर चलते हुए यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए।

 

गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर जीता खिताब
18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 14वीं और आखिरी बाजी में डिंग लिरेन को हराया, जिससे वह इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाले सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही, वह विश्वनाथ आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने, जो भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?