
वर्ल्ड चैस चैंपियन से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, गुकेश ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट'
-
Anjali
- December 29, 2024
हाल ही में भारत के चैस प्लेयर डी गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा है। इसके बाद गुकेश ने काफी सुर्खियां बटोरीं। वहीं अब पीएम नरेंद्र मोदी ने कल यानी 28 दिसंबर को शतरंज चैंपियन डी. गुकेश से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम ने डी गुकेश की ऐतिहासिक विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीत की सराहना की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
पीएम मोदी से मिले डी गुकेश
बता दें कि डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया और विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इतना ही नहीं डी.गुकेश इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि गुकेश विश्वनाथ आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। चैंपियनशिप जीतने के बाद भारत के गौरव डी गुकेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात भी की। इस मौके पर पीएम ने डी गुकेश की ऐतिहासिक विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीत की सराहना की। युवा चैंपियन ने प्रधानमंत्री को एक हस्ताक्षरित शतरंज बोर्ड भेंट किया। जो उनकी जीत और वैश्विक शतरंज क्षेत्र में भारत की बढ़ती प्रमुखता का प्रतीक है।
Had an excellent interaction with chess champion and India’s pride, @DGukesh!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2024
I have been closely interacting with him for a few years now, and what strikes me most about him is his determination and dedication. His confidence is truly inspiring. In fact, I recall seeing a video… pic.twitter.com/gkLfUXqHQp
गुकेश ने पीएम मोदी को चेस बोर्ड किया भेंट
गुकेश ने पीएम मोदी को शतरंज की वह बिसात भेंट की जिस पर उन्होंने विश्व खिताब जीता था। पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे गुकेश से उस खेल की असली शतरंज की बिसात प्राप्त करके भी खुशी हुई, जिसे उसने जीता था। शतरंज की बिसात जिस पर उसके और डिंग लिरेन दोनों के हस्ताक्षर हैं, एक यादगार स्मृति है।'
I am also delighted to have received from Gukesh the original chessboard from the game he won. The chessboard, autographed by both him and Ding Liren, is a cherished memento. pic.twitter.com/EcjpuGpYOC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2024
18 साल की उम्र में अपने नाम किया खिताब
उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को, डी गुकेश ने सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए एक करीबी मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराया। जिसके साथ गुकेश ने महज 18 साल की उम्र में रूसी दिग्गज गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 1985 में 22 साल की उम्र में चैंपियन बने थे। इसके अलावा गुकेश महान विश्वनाथन आनंद के नक्शेकदम पर चलते हुए यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए।
गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर जीता खिताब
18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 14वीं और आखिरी बाजी में डिंग लिरेन को हराया, जिससे वह इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाले सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही, वह विश्वनाथ आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने, जो भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..