Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi Guyana Visit : गुयाना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, 56 साल बाद दौरा करने वाले पहले भारतीय पीएम

PM Modi Guyana Visit : गुयाना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, 56 साल बाद दौरा करने वाले पहले भारतीय पीएम

PM Modi Guyana Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अल सुबह गुयाना (PM Modi Guyana Visit) की यात्रा पर पहुंचे। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली (President Dr. Mohammad Irfan Ali) और एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना के जॉर्जटाउन में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे।

 

56 साल बाद गुयाना के दौरे पर आए हैं पीएम मोदी

वहीं पीएम मोदी का गुयाना दौरा (PM Modi Guyana Visit) इसलिए भी कई मायनों में खास है क्योंकि करीब 56 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री इस देश की यात्रा पर पहुंचा है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने 1968 में गुयाना का दौरा किया था। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे (PM Modi Guyana Visit) की चर्चा हर तरफ हो रही है। वहीं गुयाना भारत के लिए क्यों इतना महत्वपूर्ण है, इसे लेकर भी रोचक जानकारी सामने आई है। दरअसल बीते कुछ वर्षों में कैरेबियाई देशों की अगर बात करें, तो इनमें से गुयाना भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार (India-Guyana Relations) बनकर उभरा है। इसके अलावा गुयान में तेल और गैस के विशाल भंडार भी पाए गए हैं। यानि आने वाले समय में यह देश दुनिया का नया सऊदी अरब बन सकता है, जहां क्रूड ऑयल के भंडार पाए जाते हैं। ऐसे में आज क्रूड ऑयल (Crude Oil in Guyana) की वजह से गुयाना ग्लोबल साउथ और कैरेबियाई क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत कर रहा है।

 

प्रवासी भारतीय दिवस पर राष्ट्रपति इरफान अली को दिया था प्रवासी भारतीय सम्मान

बता दें कि पीएम मोदी की गुयाना यात्रा (PM Modi Guyana Visit) दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संबंधों में सबसे नई है। पिछले साल प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित समारोह में डॉ. इरफान अली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी और उन्हें भारत सरकार की ओर से प्रवासी भारतीय सम्मान से भी नवाजा गया था। भारतीय मूल के लोगों को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान है।

पीएम मोदी को गुयाना-बारबाडोस सर्वोच्च सम्मान से करेंगे सम्मानित

गौरतलब है कि पीएम मोदी के लिए यह दौरा (PM Modi Guyana Visit) इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि गुयाना और बारबाडोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक गुयाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, "द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस" प्रदान करेगा। वहीं बारबाडोस पीएम मोदी (PM Modi) को प्रतिष्ठित मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम से सम्मानित करेगा। इससे पहले पिछले दिनों ही डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपने शीर्ष पुरस्कार की घोषणा की थी। ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) को विभिन्न देशों से मिले सम्मानों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?