Dark Mode
  • day 00 month 0000
Parliament Winter Session : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने किया अमित शाह के बयान का बचाव, कहा- अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग बंद करे कांग्रेस

Parliament Winter Session : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने किया अमित शाह के बयान का बचाव, कहा- अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग बंद करे कांग्रेस

Parliament Winter Session : कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने आज संसद के दोनों सदनों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) के राज्यसभा में संविधान के 75 साल पर हुई चर्चा पर दिए जवाब पर शाह का विरोध जताया। वहीं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) न सिर्फ केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे, बल्कि कांग्रेस (Congress) के रवैये के लिए उन्हें जमकर घेरा भी।

 

विपक्ष पर लगाया शाह के भाषण की क्लिप को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) द्वारा कल राज्यसभा (Rajya Sabha) में दिए गए भाषण की एक छोटी क्लिप निकाली है, उसे तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया है। गृह मंत्री ने कल बहुत स्पष्ट रूप से समझाया कि बाबा साहेब अम्बेडकर (Dr. BR Ambedkar) के जीवित रहते कांग्रेस पार्टी ने किस प्रकार उनका तिरस्कार और अपमान किया था, यह भी बताया कि अम्बेडकर का अपमान करके उन्होंने क्या पाप किया है और अब उस पाप को धोने के लिए, वे बार-बार अंबेडकर का नाम लेकर वोट हासिल करना चाहते हैं। मैं उनके (कांग्रेस) द्वारा किए गए नाटक का खंडन करना चाहता हूं।

 

ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah रायपुर में बोले- 2026 से पहले ही खत्म हो जाएगा नक्सलवाद

अंबेडकर की विरासत और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने को समर्पित हमारी सरकार- रिजिजू

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने आगे कहा कि कल रात से कांग्रेस पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भाषण का एक छोटा सा हिस्सा निकालकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। अपने पूरे भाषण के दौरान अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर की तारीफ की। सदन को यह भी बताया है कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में हमारी सरकार और बीजेपी न केवल बाबासाहेब अंबेडकर की विरासत को समर्पित है, बल्कि उनके आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए भी समर्पित है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग करना बंद करे। कांग्रेस में न तो कोई नैतिकता है और न ही बीआर अंबेडकर का नाम लेने का अधिकार।

 

ये भी पढ़ें- जगदलपुर में शहीद जवानों और नक्सल हमलों के पीड़ित परिवारों से मिले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, कर दिया बड़ा ऐलान

 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगे जाने की निंदा की

इसके साथ ही संसदीय कार्य मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगे जाने की भी कड़े शब्दों में निंदा की। रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और जवाहरलाल नेहरू उनसे नफरत करते थे क्योंकि बीआर अंबेडकर सबसे अधिक शिक्षित और विद्वान व्यक्ति थे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?