Dark Mode
  • Thursday 29 May 2025 07:39:03
ऑपरेशन सिंदूर को मिला ब्रिटेन से समर्थन, प्रीति पटेल ने पाकिस्तान को लताड़ा

ऑपरेशन सिंदूर को मिला ब्रिटेन से समर्थन, प्रीति पटेल ने पाकिस्तान को लताड़ा

'जहां लादेन छिपा था' प्रीति पटेल का पाकिस्तान पर सीधा वार

 

22 अप्रैल (Pahalgam attack) के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को अब वैश्विक समर्थन मिलने लगा है। ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद प्रीति पटेल (Priti Patel) ने ब्रिटिश संसद में भारत के इस कदम की सराहना की। India-Pakistan relations पर कहा कि भारत को अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने का पूरा अधिकार है।

 

पाकिस्तान आतंक का अड्डा

 

प्रीति पटेल ने आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत और पश्चिमी हितों के लिए खतरा पैदा करने के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की और कहा यह वही देश है जहां ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) छिपा हुआ था और आज भी वहां सक्रिय आतंकी संगठन (Active terrorist organizations) भारत और पश्चिमी देशों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और हमास (Hamas) के बीच संबंधों को लेकर भी सरकार से सवाल पूछे।

 

UK-India सहयोग पर मांगा सबूत

 

हमास-लश्कर-ए-तैयबा के संबंधों के बारे में रिपोर्टों पर जोर देते हुए प्रीति पटेल ने पूछा, 'क्या मंत्री इस बात की पुष्टि करेंगे कि क्या ब्रिटेन सरकार को लश्कर-ए-तैयबा और हमास के बीच किसी सहयोग (UK-India cooperation) और संबंधों के बारे में जानकारी है?' प्रीति पटेल ने सवाल किया कि क्या विदेश सचिव इस क्रूर आतंकी हमले के बाद अपने भारतीय समकक्षों के साथ हुई चर्चा का सबूत दे पाएंगे।

 
वैश्विक आतंक पर साझा कार्रवाई की मांग

 

प्रीति पटेल ने ब्रिटेन सरकार से अपील की कि वह आतंकवाद (Counter-terrorism) के खिलाफ वैश्विक सहयोग (Global Collaboration) में भारत जैसे मित्र देशों के साथ मिलकर काम करे। उन्होंने पूछा कि क्या पहलगाम आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन ने भारत को किसी भी तरह की खुफिया सहायता (Intelligence Support) दी थी। प्रीति पटेल ने पूछा कि ब्रिटेन और भारत के बीच खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान के बारे में बात नहीं कर पाएंगे, लेकिन क्या वे कम से कम इस बात की पुष्टि करेंगे कि क्या हमारी खुफिया और सुरक्षा सेवाएं हुई घटनाओं के बारे में भारत के संपर्क में थीं और क्या वे इसकी जांच में सहायता कर रही हैं?

 

ब्रिटेन पहले ही भारत के साथ सुरक्षा सहयोग समझौतों पर काम कर चुका है और इस संदर्भ में भारत के ऑपरेशन सिंदूर को Global Security के लिहाज से एक सशक्त कदम माना जा रहा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?