Dark Mode
  • day 00 month 0000
भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर 12 से 17 दिसंबर तक मेगा शो, राजस्थान को क्या-क्या मिलेगी सौगात?

भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर 12 से 17 दिसंबर तक मेगा शो, राजस्थान को क्या-क्या मिलेगी सौगात?

Bhajanlal Sharma Government One Year: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का एक साल का कार्यकाल जल्द ही पूरा होने वाला है। पिछले साल 15 दिसंबर 2023 को भजनलाल शर्मा सरकार का गठन हुआ था। राजस्थान में राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इससे पहले राइजिंग राजस्थान समिट का भी आयोजन होगा। इन दोनों आयोजनों से राजस्थान को कई बड़ी सौगात मिलने वाली है। इसके साथ ही सरकार जनता को अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा भी देगी। बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित एक उच्चस्तरीय मीटिंग को संबोधित किया।

 

अधिकारियों को तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश
बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और सरकार किसान, महिला, मजदूर तथा युवाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए समर्पित है। सीएम ने अधिकारियों को 15 दिसंबर 2024 को उनकी सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों और कार्यक्रमों की तैयारी को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है।

 

एक साल का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी सरकार
शर्मा ने राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार एक वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रख रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लाभार्थियों एवं आमजन की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

 

युवाओं के लिए रोजगार उत्सव का होगा आयोजन
शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग अपनी प्रत्येक गतिविधि के लिए जिम्मेदारी तय करे तथा उनकी लगातार समीक्षा भी करे ताकि सभी कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से आयोजित हो सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा रोजगार उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार उत्सव से लगभग 1 लाख 5 हजार युवा लाभान्वित होंगे और उन्हें इस मौके पर नियुक्ति पत्र तथा नई भर्तियों की सौगात दी जाएगी। सीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि भर्तियों की विज्ञप्तियों में तेजी लाई जाए। सीएम शर्मा ने बैठक में कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं एवं श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन की दिशा में लगातार निर्णय लिए हैं, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा ‘लखपति दीदी' पहल से लाभान्वित एक लाख महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?