Dark Mode
  • day 00 month 0000
One Nation One Election : वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़ा विधेयक अभी संसद में नहीं होगा पेश, सोमवार को लोकसभा में होना था पेश

One Nation One Election : वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़ा विधेयक अभी संसद में नहीं होगा पेश, सोमवार को लोकसभा में होना था पेश

One Nation One Election : केंद्रीय कैबिनेट (Modi Cabinate) से मंजूरी मिलने के बाद एक देश एक चुनाव संबंधी विधेयक (One Nation One Election Bill) को सोमवार 16 दिसंबर को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किए जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि सरकार ने फिलहाल इसे टाल दिया है। 'एक देश एक चुनाव' विधेयक अब इस सप्ताह के बाद के किसी दिन लोकसभा में पेश किया जा सकता है। सरकार ने ये फैसला क्यों किया, इस पर सरकार (Modi Government) की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि सरकार पहले वित्तीय कार्यों को पूरा करेगी, इसीलिए इस बिल को फिलहाल टाल दिया गया है।

 

अनुपूरक मांगें पारित होने के बाद सप्ताह के अंत में पेश हो सकते हैं विधेयक

बता दें कि 2 विधेयक- संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ राज्य क्षेत्र कानून (संशोधन) विधेयक, सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध थे। सोमवार को अब पहले अनुदानों की अनुपूरक मांगों को सदन द्वारा पारित किए जाने के बाद इस सप्ताह के अंत में विधेयक पेश किए जा सकते हैं। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी संशोधित कार्य सूची में सोमवार के एजेंडे में ये दोनों विधेयक शामिल नहीं हैं। संसद का शीतकालीन (Parliament Winter Session) सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होने वाला है।

 

ये भी पढ़ें- One Nation One Election को मिला 32 राजनैतिक पार्टी का समर्थन

2034 से पहले एकसाथ चुनाव होने की संभावना कम

गुरुवार को कैबिनेट ने संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन विधेयक), 2024 को मंजूरी दी थी, जिसके बाद शुक्रवार शाम को इसे सांसदों को वितरित किया गया। संविधान संशोधन विधेयक के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक में एक तारीख तय की जाएगी। इस तय तारीख के बाद सभी निर्वाचित राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल लोकसभा के पूर्ण कार्यकाल के साथ समाप्त हो जाएगा, जिससे एक साथ चुनाव कराने का मार्ग साफ हो जाएगा। अब 2024 के चुनाव हो चुके हैं तो संभव है कि 2029 के आम चुनाव के बाद यह तारीख तय की जाएगी। ऐसे में 2034 से पहले एक साथ चुनाव होने की उम्मीद बेहद कम है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?