
Jaipur : जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक बार फिर हुआ बड़ा हादसा, लो-फ्लोर बस और ट्रक के बीच टक्कर
-
Renuka
- December 24, 2024
Rajasthan : राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ्तार ने जानलेवा कहर बरपाया। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक तेज ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप बस में सवार 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जयपुर स्थित सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिर हुआ जयपुर-अजमेर हाइवे पर हादसा
राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक और भयानक हादसा हुआ है, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा जयपुर जिले के चांदपोल से बगरू के बीच चलने वाली JCTSL बस के साथ हुआ, और दुर्घटना अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।
हादसे में कई लोग घायल
बता दें कि इस दुर्घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा जयपुर जिले के चांदपोल से बगरू के बीच चलने वाली JCTSL बस के साथ हुआ, और दुर्घटना अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई।
चार दिन में दूसरी बड़ी दुर्घटना
यह हादसा महज चार दिन बाद हुआ है, जब 20 दिसंबर को इसी हाईवे पर एक और दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था, जिसने पूरे राजस्थान को हिलाकर रख दिया था। उस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 40 वाहन जलकर राख हो गए थे। यह हादसा ट्रक के यू-टर्न लेने के दौरान एक LPG टैंकर से टकराने के कारण हुआ था, जिससे भयंकर आग लगी और आसपास की कई गाड़ियां भी उसकी चपेट में आ गईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
40 गाड़ियां भी जलकर हो गई थीं खाक
टक्कर के बाद एलपीजी से भरे टैंकर का नोजल टूट गया, जिससे गैस तेजी से वातावरण में फैलने लगी। कुछ ही क्षणों में गैस ने आग पकड़ ली, और फिर एक भयंकर धमाका हुआ। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी करीब 40 गाड़ियों में भी आग लग गई, और वे पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..