
शिलॉंग हनीमून केस में नया खुलासा, सोनम ने वापसी की फ्लाइट टिकट बुक नहीं की थी
-
Manjushree
- June 9, 2025
शिलॉंग हनीमून केस में इंदौर और मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा हुआ है। राजा रघुवंशी की हत्या में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है और चौथे आरोपी की तलाश जारी है। अब तक तीन आरोपी विक्की ठाकुर, आनंद और राज कुशवाह का नाम शामिल है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि शिलॉंग हनीमून केस में राज कुशवाह इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था, जो लगातार सोनम रघुवंशी के संपर्क में बना हुआ था। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर उसे ट्रेस कर पकड़ा है।
हनीमून के दौरान ये 23 मई को कपल गायब हुआ था। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खड्ड में मिला था। सूत्रों के मुताबिक सोनम का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते उसने पति को हनीमून के बहाने मेघालय ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
शिलॉंग हनीमून केस में खुलासे से मिली जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी पर सबसे पहले आनंद ने हमला किया, फिर उसके बाद वारदात को अंजाम देने में बाकी दोनों विक्की ठाकुर और राज कुशवाह आरोपी शामिल हुए। शिलॉंग हनीमून केस मामले में गाजीपुर पुलिस को इंदौर क्राइम ब्रांच ने जरूरी इनपुट मुहैया कराए, जिसके बाद सोनम रघुवंशी ने नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया।
हनीमून ट्रिप के नए खुलासे में पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेघालय जाने की टिकट सोनम ने खुद बुक की थी, लेकिन वापसी की कोई टिकट नहीं करवाई गई थी। इससे साबित होता है कि सोनम ने राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने का प्लान पहले से किया था।
राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी मां का कहना है कि सोनम ने हनीमून की टिकट बुक करवाया था, पर लौटने की टिकट बुक नहीं कराई थी। उन्होंने कहा, "कौन पत्नी बोलती है कि तुम जाओ चेन लेकर आओ? सोनम ने ही प्लान बनाया होगा। जो लोग पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ होनी चाहिए, और सोनम को फांसी की सजा होनी चाहिए।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1781)
- अपराध (133)
- मनोरंजन (290)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (747)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (545)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (171)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (427)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (197)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (124)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (327)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..