Dark Mode
  • day 00 month 0000
UP NEWS: हापुड़ में नागिन का इंतकाम! नागिन ने 3 दिन में 5 लोगों को डसा

UP NEWS: हापुड़ में नागिन का इंतकाम! नागिन ने 3 दिन में 5 लोगों को डसा

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले स्थित सदरपुर गांव के लोग इन दिनों खौफ में हैं। इस खौफ की वजह गांव में जहरीले सांप (नागिन) का होना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शाम ढलते ही नागिन अपने बिल से बाहर निकल आती है और ग्रामीणों को अपना शिकार बनाती है। पिछले कुछ दिनों में इस नागिन ने 5 लोगों को डसा है, जिसमें 3 की मौत हो चुकी है। जबकि, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

सदरपुर गांव के लोगों की माने तो इलाके में नागिन का 'इंतकाम' देखने को मिल रहा है। हाल ही में नागिन ने एक मकान में अपने बेटा-बेटी के साथ सो रही मां को डस लिया था, जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई थी। वे अभी इन तीन मौतों को भूल भी नहीं पाए थे कि अगले ही दिन फिर नागिन ने गांव के एक अन्य युवक और एक महिला को काट लिया। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उन दोनों की जान बच गई।

 

सोते समय मां और उसके दो बच्चों को डसा
बताया जा रहा है कि हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में बीते दिनों एक सांप ने मकान में सो रही पूनम और उसके दो बच्चों साक्षी और तनिष्क को काट लिया था, जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई थी। ग्रामीण तीनों का अंतिम संस्कार करके वापस आए ही थे कि रात में ही फिर खबर आई कि सांप ने गांव के ही एक और युवक को काट लिया है। युवक सांप के काटे जाने से अचेत अवस्था में चला गया था। जिसपर उस युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

 

नागिन की दहशत से गांव छोड़ रहे लोग
नागिन की दहशत से लोग अपने बच्चों को रिश्तेदारों के पास भेज रहे हैं। इसके साथ ही रात में जगकर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नागिन रात के 12 बजे के बाद ही लोगों को अपना शिकार बना रही है। लोग जमीन पर सोने से बच रहे हैं। उनमें नाराजगी इस बात की भी है कि लगातार घटनाओं के बाद भी अब तक डसने वाले सांप को पकड़ा नहीं जा सका है। लोगों का दावा है कि मौत की नींद सुलाने वाली नागिन ही है।

 

गांव में तरह-तरह की चर्चा
तीन लोगों की मौत के बाद इसकी चर्चा आसपास के इलाकों में भी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह नाग-नागिन का जोड़ा हो सकता है। ये भी संभव है कि नागिन इंतकाम ले रही है। साथ ही रात के वक्त गांव के लोग अतिरिक्त एहतियात बरत रहे है। बुधवार को वन विभाग की नए सिरे से कवायद के बाद उम्मीद है कि गांव के लोगों को नागिन की दहशत से छुटकारा मिल जाएगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?