Dark Mode
  • day 00 month 0000
World News : दुनियाभर में मेटा का सर्वर रहा डाउन, घंटे भर से ज्यादा देर तक यूजर्स रहे परेशान

World News : दुनियाभर में मेटा का सर्वर रहा डाउन, घंटे भर से ज्यादा देर तक यूजर्स रहे परेशान

Meta Server Down : दुनियाभर में मेटा के सर्वर डाउन होने के कारण व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के यूजर्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा है। यूजर्स व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जबकि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फीड अपलोड करने में भी दिक्कतें आई हैं।


मेटा का सर्वर डाउन
बता दें कि बीती रात दुनियाभर में मेटा के सर्वर डाउन होने के कारण व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड यूजर्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा। भारत में रात करीब 11 बजे यूजर्स ने मेटा प्लेटफॉर्म्स में समस्याओं को लेकर शिकायतें करना शुरू किया। यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने में परेशानियां आ रही थीं। इसके अलावा, पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT, OpenAI के API और Sora वीडियो जनरेटर प्लेटफॉर्म्स पर भी सेवाएं प्रभावित रहीं।


यूजर्स ने किया परेशानियों का सामना
इन चारों प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स को करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगभग रात 2 बजे के आस-पास मेटा का आउटेज ठीक हुआ, और यूजर्स फिर से इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के करने में सक्षम हो सके। इसी तरह इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड पर फीड अपलोड करने में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप के अलावा, इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड भी मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म हैं।


आते रहे एक ही तरह के मैसेज
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याओं को साझा किया है, वहीं कुछ ने दूसरों से पूछा कि क्या वे भी इसी तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स लोड नहीं हो रहे थे और कई जगहों पर एरर मैसेज भी दिखाई दे रहे थे। एक्सपर्ट्स ने इस दौरान यूजर्स को अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। ब्लूस्काई, एक्स और रेडिट पर आई रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि लॉगइन करने पर सभी को एक ही प्रकार का एरर मैसेज दिखा।


मेटा प्लेटफॉर्म्स पर समस्या
यूजर्स के लिए मैसेज, पोस्ट और अपडेट्स की एक्सेस या तो बेहद धीमी थी या पूरी तरह से अनुपलब्ध हो गई थी। यह समस्या मेटा प्लेटफॉर्म्स के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन्स में देखी गई। यूजर्स मेटा सपोर्ट साइट और डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर इस आउटेज को लेकर शिकायतें कर रहे थे। डाउनडिटेक्टर एक वेबसाइट है, जहां यूजर्स सोशल मीडिया और अन्य इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली समस्याओं और साइट क्रैश की रिपोर्ट, टाइम जोन और भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से करते हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?