Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमित शाह पर विवादित बयान के बाद महुआ मोइत्रा की सफाई – कहा ये सिर्फ मुहावरा था

अमित शाह पर विवादित बयान के बाद महुआ मोइत्रा की सफाई – कहा ये सिर्फ मुहावरा था

अमित शाह महुआ मोइत्रा विवाद: क्या सचमुच बयान था या सिर्फ एक मुहावरा?

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अमित शाह महुआ मोइत्रा विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बेहद विवादित टिप्पणी की। अपने बयान में महुआ ने कहा था कि “अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए” क्योंकि वह बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में नाकाम रहे हैं। इस अमित शाह पर महुआ मोइत्रा बयान के बाद बवाल मच गया और छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया। भाजपा नेताओं और सोशल मीडिया पर लोग महुआ की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि महुआ मोइत्रा का कहना है कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह केवल एक मुहावरा था, जिसका गलत अर्थ निकाला गया। महुआ ने कहा कि “Idiots don’t understand idioms” यानी “मूर्ख मुहावरों को नहीं समझते।” उन्होंने समझाया कि बंगाली और अंग्रेज़ी भाषा में ऐसे मुहावरे जवाबदेही और शर्मिंदगी को दर्शाने के लिए होते हैं, किसी हिंसक इरादे से नहीं। इसके बावजूद महुआ मोइत्रा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर बहस जारी है।

 

महुआ मोइत्रा की सफाई और बढ़ती मुश्किलें

महुआ मोइत्रा ने उदाहरण देते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद विदेशी मीडिया ने लिखा था कि “heads will roll”। इसका सीधा अर्थ यह नहीं था कि किसी का सिर काटा जाएगा, बल्कि यह था कि नतीजों के बाद जवाबदेही तय की जाएगी। इसी तरह बंगाली मुहावरों में शर्मिंदगी को सिर झुकाने से जोड़ा जाता है। महुआ का कहना है कि उनका इरादा किसी पर हिंसक टिप्पणी करने का नहीं था, बल्कि उन्होंने गृह मंत्री की जिम्मेदारी और जवाबदेही की बात की थी। लेकिन विपक्षी दल उनके बचाव को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। अमित शाह पर महुआ मोइत्रा बयान को भाजपा ने सीधा-सीधा असंसदीय और अपमानजनक बताया है। वहीं, टीएमसी ने अपने सांसद का बचाव करते हुए कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने की रणनीति है। अब देखना होगा कि अदालत इस मुद्दे को किस तरह लेती है और महुआ पर दर्ज केस किस दिशा में जाता है। इस बीच, महुआ मोइत्रा अमित शाह टिप्पणी और उससे जुड़ा महुआ मोइत्रा विवाद सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों की सुर्खियों में लगातार बना हुआ है। साफ है कि यह मामला महुआ के लिए आगे और मुश्किलें खड़ी कर सकता है और अमित शाह महुआ मोइत्रा विवाद आने वाले समय में राजनीति में बड़ा मुद्दा बन सकता है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. महुआ मोइत्रा ने अमित शाह के बारे में क्या कहा था?
Ans. उन्होंने कहा था कि “अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए”, जिसे उन्होंने बाद में मुहावरा बताया।

 

Q2. क्या यह बयान सचमुच हिंसक था या सिर्फ एक मुहावरा?
Ans. महुआ मोइत्रा ने सफाई दी कि यह बंगाली और अंग्रेज़ी मुहावरे का प्रतीकात्मक प्रयोग था, हिंसा का इरादा नहीं था।

 

Q3. भाजपा ने इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?
Ans. भाजपा नेताओं ने इसे असंसदीय, अपमानजनक और नफरत फैलाने वाला भाषण बताया।

 

Q4. क्या महुआ मोइत्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई है?
Ans. हां, छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 196 और 197 के तहत FIR दर्ज की गई है।

 

Q5. टीएमसी और महुआ मोइत्रा का बचाव क्या है?
Ans. टीएमसी ने इसे राजनीतिक बदनाम करने की साजिश बताया, और महुआ ने कहा “Idiots don’t understand idioms”।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?