Dark Mode
  • day 00 month 0000
numerology: जाने मूलांक 1 के बारे में, कैसी होगी आर्थिक स्थिति

numerology: जाने मूलांक 1 के बारे में, कैसी होगी आर्थिक स्थिति

आप में से अधिकतर लोग मूलांक के बारे में जानते ही होंगे, अगर नहीं तो हम आपको बता दें - जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1.10.19 या 28 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 1 होगा। अगर आपका या आपके किसी जानने वाले का जन्म किसी भी महीने की 1.10.19 या 28 तारीख को हुआ है, तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए!

 

तो चलिए मूलांक 1 के बारे में चर्चा करते हैं। मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है, और सूर्य को जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता है, अगर आपका मूलांक 1 है, तो आपमें ईमानदारी नामक गुण प्रचुर मात्रा में होगा। आप दृढ़ निश्चयी और रचनात्मक व्यक्ति होंगे। आपके अंदर नेतृत्व क्षमता बहुत अच्छी होगी। लेकिन आप कुछ हद तक जिद्दी और अहंकारी भी हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको एक सलाह देना चाहेंगे कि अभिमान और स्वाभिमान में अंतर होता है। आपको दोनों को पहचान कर ही व्यवहार करना चाहिए। आपको अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए कि जिसे आप स्वाभिमान समझते हैं, उसने अहंकार का रूप ले लिया है या नहीं।

 

यदि आप अहंकार से बचें और स्वाभिमान तक ही सीमित रहें तो आपकी गिनती श्रेष्ठ व्यक्तियों में होगी क्योंकि आप बहुत महत्वाकांक्षी, आकर्षक और सुंदर, अपने कार्य में निपुण, कार्य में कुशल, विचारशील, शीघ्र और सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। आप निरंतर क्रियाशील, कर्मशील, अपने आदर्शों पर चलने वाले, वचन के पक्के, अपने निर्णयों पर अडिग और सिद्धांतवादी व्यक्ति होते हैं और ये गुण आपको श्रेष्ठ बनाने में बहुत सहायक होते हैं। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का भी अंक 1 है। और फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर न होने के बावजूद भी उनकी गिनती श्रेष्ठ अभिनेत्रियों में होती है।


अंक 1 वाले लोग किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते, ये निडर, साहसी और स्वाभिमानी होते हैं। ये जीवन में आने वाली कठिनाइयों से घबराते नहीं हैं, लेकिन यह भी देखा गया है कि इनमें से कुछ लोग बिना स्वार्थ के कोई काम नहीं करते, लेकिन शायद इनका यही गुण इन्हें सफलता दिलाने में भी मदद करता है। अंक 1 वाले लोगों की शिक्षा की बात करें तो आमतौर पर ये लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। इनमें से कुछ लोग शोध कार्यों में रुचि रखते हैं, जिसमें सफलता पाकर इन्हें काफी सम्मान मिलता है। इनका उत्साही स्वभाव इन्हें लगभग सभी प्रकार की परीक्षाओं में सफलता दिलाता है। इनके साथ पढ़ने वाले विद्यार्थी तथा इन्हें पढ़ाने वाले अध्यापक, सभी इनका सम्मान करते हैं।

 

यदि इनकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो सामान्यतः इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है, इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती, यदि इन्हें धन की आवश्यकता भी होती है तो ये मित्रों तथा रिश्तेदारों से धन एकत्रित कर लेते हैं। यद्यपि ये लोग अपनी भोग-विलासिता पर भी खूब धन खर्च करते हैं, परन्तु इन्हें जुआ, सट्टा आदि का शौक रखने से बचना चाहिए अन्यथा इन्हें हानि ही होती है। इन्हें चापलूसों से भी दूर रहना चाहिए क्योंकि चापलूस इन्हें हानि पहुंचाते हैं।

 

यदि इनके सम्बन्धों की बात करें तो सामान्यतः ये भाइयों में सबसे बड़े होते हैं, तथा अपने भाई-बहनों की पूरी सहायता करते हैं। यदि ये सबसे बड़े न भी हों तो भी ये घर के मुखिया की भूमिका निभाते हैं तथा किसी भी घरेलू मामले में निर्णय लेने में इनकी सलाह ली जाती है। परन्तु इनके कुछ ऐसे भी रिश्तेदार होते हैं जो इन्हें हानि पहुंचाना चाहते हैं, फिर भी ये उनका भला करते रहते हैं। इनके अधिकतर मित्र मूलांक 2, 3, 9 वाले होते हैं, हालांकि मूलांक 1, 6, 7 वालों से भी इनकी खूब पटती है।

 

अगर विवाह या प्रेम संबंधों की बात करें तो बाहर से कठोर दिखने के बावजूद ये अंदर से कोमल स्वभाव के और प्रेम करने वाले होते हैं। इनके प्रेम संबंध स्थायी रहते हैं, भले ही ये अपने प्रेमी/प्रेमिका से विवाह न कर पाएं, फिर भी ये उनसे मैत्रीपूर्ण संबंध रखते हैं और एक-दूसरे की मदद करते हैं। ये चाहते हैं कि इनका जीवन साथी धैर्यवान, आज्ञाकारी और वफादार हो। इनके बच्चे कम होते हैं लेकिन इनका एक बेटा जरूर होता है। ये अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं लेकिन अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते जिससे इनके बच्चे प्यार की कमी महसूस करते हैं।

 

अगर इनके कार्यक्षेत्र की बात करें तो मूलांक 1 वाले लोग अच्छे प्रबंधक, विचारक, आई.ए.एस या पी.सी.एस अधिकारी होते हैं। इनमें जन्म से ही नेतृत्व के गुण होते हैं इसलिए ये अच्छे नेता बन सकते हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और इंदिरा गांधी का मूलांक 1 है। ''मूलांक 1 वाले लोग अच्छे राजदूत भी साबित होते हैं''। इसके अलावा ये डॉक्टर-सर्जन, दंत चिकित्सक भी होते हैं। समाचार-पत्र, पत्रिका, सिनेमा, प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के रूप में भी ये सफल होते हैं।

 

अगर इनके स्वास्थ्य की बात करें तो इनकी प्रबल जीवनी शक्ति के कारण इनका स्वास्थ्य सामान्यतः अच्छा रहता है, लेकिन फिर भी हृदय रोग, अनियमित हृदय गति, पेट रोग, नेत्र रोग का भय बना रहता है। इसके अलावा बुढ़ापे में ये रक्तचाप, दृष्टि दोष आदि रोगों से भी ग्रसित हो सकते हैं।

 

इनके लिए मूलांक 1, 2, 3 और 9 वाली तिथियां तथा रविवार और सोमवार शुभ होते हैं। रंगों की बात करें तो पीला, सुनहरा या नारंगी रंग अनुकूल होता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?