Indian Army : भारत का रक्षा क्षेत्र में फिर बजा डंका, हेलीकॉप्टर प्रचंड से हाई एल्टीट्यूट एरिया में फायरिंग का सफल परीक्षण
- Neha Nirala
- November 12, 2024
Indian Army : केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार (NDA Government) बनने के बाद से ही देश को रक्षा क्षेत्र (Defense Sector) में आत्मनिर्भर बनाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि इस क्षेत्र में भारत ने काफी सफलता हासिल भी की है, लेकिन फिलहाल भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर नहीं हो पाया है। बहरहाल अब भारतीय सेना (Indian Army) के नाम इसी कड़ी में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। दरअसल भारतीय सेना ने प्रचंड हेलीकॉप्टर (Helicopter Prachanda) से हाई एल्टीट्यूड यानि ऊंचाई वाले इलाकों में फायरिंग का सफल परीक्षण किया। यह सरकार के मेक इन इंडिया (Make in India) और आत्मनिर्भर भारत (Atma-Nirbhar Bharat) अभियान के लिए भी बड़ी उपलब्धि है क्योंकि प्रचंड हेलीकॉप्टर का निर्माण भारत में ही किया गया है। इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी साझा किया और बताया कि इससे भारतीय सेना की युद्ध की तैयारियां भी मजबूत होंगी।
दुश्मन के रडार से छिपकर हमला करने में है सक्षम
बता दें प्रचंड एक हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर है, जो 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर हथियारों और ईंधन के काफी भार के साथ भी उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम है। यह हेलीकॉप्टर खास तौर पर दुश्मन के रडार सिस्टम (Radar System) से बचने के लिए डिजाइन किया गया है। यह हेलीकॉप्टर काउंटर मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम (Counter Measure Dispensing System) से लैस है, जो इसे दुश्मन के रडार से बचाता है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAiL) ने प्रचंड हेलीकॉप्टर का निर्माण किया है। हालांकि यह पूरी तरह भारत निर्मित हेलीकॉप्टर नहीं है क्योंकि इसमें फ्रांस के बने हुए इंजन (Engine Made in France) इस्तेमाल किए गए हैं।
#High_Alttitude_Warriors
— Gajraj Corps (@GajrajCorps_IA) November 12, 2024
In a historic milestone, the Indian Army’s #Prachand #LightCombatHelicopter successfully conducted high-altitude firing. Designed for precision in extreme terrains, Prachand’s performance reinforces India's capability in high-altitude operations. This… pic.twitter.com/bomgJbmC2v
2006 में मिली परियोजना को मंजूरी, अब जाकर हुआ तैयार
गौरतलब है कि साल 1999 में करगिल युद्ध (Kargil War 1999) के दौरान पहली बार भारतीय सेना को ऐसे स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की जरूरत महसूस की गई थी, ताकि भारतीय सेना देश की सीमा में रहकर ही दुश्मन के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे सके। प्रचंड हेलीकॉप्टर की खासियत यह है कि यह रेगिस्तान (Desert) की भीषण गर्मी में भी उसी सटीकता से हमला करता है, जिस तरह बेहद ठंडे-ऊंचे पहाड़ी इलाकों (Hilly Area) में। बता दें भारत सरकार (Government of India) ने अक्टूबर 2006 में एलसीएच प्रचंड परियोजना को मंजूरी दी थी। लेकिन अब जाकर इसमें सफलता हाथ लगी है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..