
India-US relations 2025: वैश्विक शांति की ओर कदम
-
Chhavi
- January 28, 2025
27 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की (Modi Trump phone conversation). इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिकी संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया। इस महत्वपूर्ण संवाद में दोनों नेताओं ने न केवल वैश्विक शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की बात की, बल्कि व्यापार और आर्थिक सहयोग को भी ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया। इस वार्ता ने यह स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका, जो पहले से ही एक मजबूत साझेदारी के मालिक हैं, अब एक कदम और आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। यह बातचीत दोनों देशों के समाज, व्यापार और रणनीतिक सुरक्षा में सहयोग को और बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करती है।
इन मुद्दों पर हुई दोनों की बात

1. भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करना (India-US strategic partnership):
20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के पद के लिए शपथ ली। हालाँकि, इससे पहले जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने थे, तब नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी थी। इस बार फिर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था "मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करना चाहता हूँ, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाना चाहता हूँ, साथ ही साथ विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हूँ।" उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आपसी लाभकारी हैं और इसे और बेहतर बनाने के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे।

2. वैश्विक शांति और सुरक्षा पर जोर (Global peace and security):
दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने देशों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। इस दौरान, उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका दोनों देशों की भलाई के लिए और दुनिया में शांति कायम रखने के लिए साझा प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़े:- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण पर दिखी भारत की ताकत
3. व्यापार और आर्थिक संबंध (India-US trade 2025):
दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में मजबूती आई है। भारत अमेरिका का एक बड़ा व्यापारिक साझेदार बन चुका है, और 2023-24 में दोनों देशों के बीच 118 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था। मोदी और ट्रंप ने इस दिशा में आगे बढ़ने और नए व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देने की बात की।

4. फरवरी में अमेरिका का दौरा करेंगे पीएम मोदी (PM Modi US visit 2025) :
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने फरवरी 2025 में मिलने की योजना बनाई है। इस मुलाकात में दोनों नेता अपने देशों के बीच और अधिक सहयोग के अवसरों पर चर्चा करेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (656)
- अपराध (68)
- मनोरंजन (223)
- शहर और राज्य (241)
- दुनिया (251)
- खेल (206)
- धर्म - कर्म (316)
- व्यवसाय (102)
- राजनीति (359)
- हेल्थ (100)
- महिला जगत (33)
- राजस्थान (197)
- हरियाणा (42)
- मध्य प्रदेश (25)
- उत्तर प्रदेश (128)
- दिल्ली (147)
- महाराष्ट्र (81)
- बिहार (38)
- टेक्नोलॉजी (128)
- न्यूज़ (62)
- मौसम (52)
- शिक्षा (57)
- नुस्खे (28)
- राशिफल (165)
- वीडियो (483)
- पंजाब (10)
- ट्रैवल (5)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..