
पहलगाम हमले पर इमरान खान की चेतावनी: भारत 'न्यूक्लियर फ्लैशपॉइंट' से न खेले
-
Priyanka
- May 1, 2025
पहलगाम हमले पर इमरान खान की चेतावनी: भारत "जिम्मेदारी से व्यवहार करे", 'न्यूक्लियर फ्लैशपॉइंट' का किया ज़िक्र
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को “दुखद और त्रासद” बताया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए “न्यूक्लियर फ्लैशपॉइंट” शब्द का इस्तेमाल कर तनाव और भड़काया है।
इमरान खान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पहलगाम की घटना में जानमाल की हानि बेहद दुखद है। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।” लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह इस हमले को लेकर पाकिस्तान पर "झूठा दोष" मढ़ रहा है।
उन्होंने पुलवामा हमले की भी याद दिलाई और कहा, “2019 में भी हमने जांच में सहयोग की पेशकश की थी, लेकिन भारत कोई सबूत नहीं दे पाया। अब वही स्थिति दोहराई जा रही है।” खान ने कहा कि भारत को एक ज़िम्मेदार परमाणु शक्ति के रूप में व्यवहार करना चाहिए और क्षेत्रीय शांति से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
इमरान खान ने फिर से कश्मीर मुद्दे को उठाया और अनुच्छेद 370 की समाप्ति को “ग़ैरक़ानूनी” बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की सरकार RSS की विचारधारा से संचालित हो रही है, जो पूरे क्षेत्र के लिए खतरा है।
अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों नवाज़ शरीफ और आसिफ अली ज़रदारी पर हमला करते हुए खान ने कहा कि वे भारत के खिलाफ कुछ नहीं बोलते क्योंकि उनका धन और कारोबारी हित विदेशों में हैं। “उन्हें डर है कि अगर उन्होंने सच्चाई बोली तो उनकी विदेशी संपत्तियों को भारतीय लॉबी जब्त कर सकती है,” खान ने लिखा।
खान का यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि भारत 24-36 घंटे में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को “पूर्ण ऑपरेशनल स्वतंत्रता” दे दी है।
यह बयान न केवल भारत-पाक संबंधों में बढ़ते तनाव को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है।
For more visit- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (340)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (375)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..