CM नायब सैनी की सुरक्षा में लापरवाही, काफिले में घुसा सवारियों से भरा ऑटो, राष्ट्रगान के वक्त कट हुई बिजली
- Anjali
- November 22, 2024
CM Nayab Singh Saini : हरियाणा CM नायब सैनी की सुरक्षा में गुरुवार (21 नवंबर) को गुरुग्राम में बड़ी चूक हो गई। दरअसल, मुख्यमंत्री सिरसा से गुरुग्राम जा रहे थे। उनका रूट लगा हुआ था, तभी उनके काफिले की गाड़ियों के बीच अचानक एक सवारियों से भरा ऑटो आ गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने तुरंत काफिले वाले रूट पर ही ऑटो को सड़क के एक किनारे रुकवा दिया। फिर सीएम का काफिला सीधा चलता गया। हालांकि इस मामले में अभी अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान गई बिजली
इससे पहले सिरसा में एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान बिजली चल गई। बिजली जाने पर लाउडस्पीकर बंद हो गया तो मुख्यमंत्री और दूसरे लोगों ने बिना लाउडस्पीकर के राष्ट्रगान को पूरा किया। दरअसल, सीएम सैनी यहां मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे थे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के साथ पांच एकड़ में कैंसर अस्पताल बनाने की भी घोषणा की।
22 एकड़ जमीन पर बना रहा है मेडिकल कॉलेज
बता दें कि सिरसा के मिनी बाइपास पर 22 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है, जिसका सीएम सैनी ने भूमि पूजन किया है। संत सरसाईं नाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 एकड़ जमीन पर बन रहे इस मेडिकल कॉलेज की लागत 1010 करोड़ रुपये आएगी। इस कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के परिसर में 5.5 एकड़ जमीन पर आधुनिक कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या अब 15 हो गई है। हमारी सरकार ने प्रदेश में निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की है, ताकि हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल सके। बुजुर्गों के इलाज की चिंता पीएम मोदी को है। इसलिए मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है. बीजेपी ने हेल्दी इंडिया-फिट इंडिया का संकल्प लिया है।
निर्धारित समय से देरी से पहुंचे CM सैनी
मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे सिरसा के मिनी बाइपास स्थित मेडिकल ग्राउंड में पहुंचने वाला थे, लेकिन वह डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे। CM के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। कार्यक्रम स्थल से लेकर वायु सेना केंद्र तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की हुई थी। जब तक मुख्यमंत्री सिरसा में रहे, सिरसा के आसमान पर ड्रोन उड़ने पर पाबंदी लगाई हुई थी। मुख्यमंत्री वायु मार्ग से सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे। इसके बाद सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सीएम सैनी कार्यक्रम स्थल से वायु सेना केंद्र की ओर रवाना हो गए।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (300)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (123)
- शहर और राज्य (107)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (183)
- हेल्थ (49)
- महिला जगत (20)
- राजस्थान (115)
- हरियाणा (28)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (62)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (65)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (23)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (41)
- वीडियो (119)
- पंजाब (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..