Diwali 2024: त्योहार पर घर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, नहीं मिलेगी अब वेटिंग
- Ashish
- October 13, 2024
त्योहारों का मौसम आ गया है. लिहाजा, अपने परिवार और प्रियजनों से मिलने और जश्न मनाने के इरादे से लोग अपने-अपने घरों को जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में वेटिंग 300 तक पहुंच जाती है। आरक्षित टिकट में होने वाली इस परेशानी को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने अक्टूबर और नवंबर में विशेष ट्रेनें चलान कर रहा है। दरअसल, दिवाली, दुर्गा पूजा और छठ पूजा के लिए ट्रेनें एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक 6,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलायी जा रही है .
रेलवे के मुताबिक, दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान भारी भीड़ रहती हैं। यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से आरक्षित टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। लिहाजा, यात्रियों की इस परेशानी को हल करने तथा लोगों को सुगमता से सफर कराने के लिए भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम में इस साल भी स्पेशल ट्रेनें चला रही है। दो महीने की अवधि के दौरान ये विशेष ट्रेनें 6,000 से अधिक यात्राएं करेंगी और बड़ी संख्या यात्री भार काम करेगी
पहले भी चलाई गई थी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी भारतीय रेलवे ने बड़ी संख्या में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। इन ट्रेनों ने कुल 4,429 यात्राएं की थी, जिससे लाखों यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिली थी। दरअसल, हर साल दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर देशभर से बड़ी संख्या यात्री उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए यात्रा करते हैं।
त्योहार पर अचानक बढ़ जाता है यात्रा भार
दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ के कारण ज्यादातर ट्रेनों में टिकट दो-तीन महीने पहले ही वेटिंग लिस्ट में चली जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इस साल भी त्योहारों के मौके पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..