Dark Mode
  • day 00 month 0000
Farmers Protest Update : एक फिर शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर रवाना होंगे किसान, 101 किसानों का जत्था तैयार

Farmers Protest Update : एक फिर शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर रवाना होंगे किसान, 101 किसानों का जत्था तैयार

Delhi March : किसान आज दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहा हैं। वहीं 101 किसानों का एक जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ेगा। हरियाणा पुलिस ने भी सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए हैं। शंभू बॉर्डर और आसपास के गांवों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद की जा सकती हैं। यह किसान आंदोलन का दिल्ली कूच के लिए तीसरा प्रयास है।


फिर से किसानों का कूच
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले आज 101 किसानों का एक समूह शंभू सीमा से दिल्ली तक पैदल मार्च करने का एक और प्रयास करेगा। यह जत्था दोपहर 12 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगा। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान अब अपनी मांगों को लेकर निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 101 किसान शनिवार को पूरी शांति के साथ पैदल मार्च करेंगे। पंढेर ने सरकार से अपील की कि वह आंदोलन को और बढ़ने से पहले किसानों से बातचीत शुरू करे।


पुलिस प्रशासन एक्टिव
पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग को और मजबूत कर दिया है और अपनी रणनीति तैयार की है। अब तक, हरियाणा पुलिस ने दिल्ली कूच की दो कोशिशों को विफल कर दिया है, जिसमें आंसू गैस के गोलों के कारण कई किसान घायल हो गए थे। अब, शनिवार को किसान फिर से दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं, और उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर ली है। इसके साथ ही, शंभू बॉर्डर के आसपास के गांवों में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किए जाने की संभावना है, ताकि स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।


टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की ताकत को नकारा नहीं किया जा सकता और अब दिल्ली को घेरने के लिए सीमाओं तक सीमित नहीं रहना होगा। उन्होंने कहा कि अगली बार किसान केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे) के रास्ते राष्ट्रीय राजधानी को घेरने की योजना बना सकते हैं। टिकैत ने यह भी कहा कि इसके लिए फिर से 4 लाख ट्रैक्टरों की जरूरत होगी, ताकि सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराया जा सके।


अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट बंद
किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हालांकि, इस दौरान लोग फोन पर बातचीत कर सकेंगे। इन गांवों में इंटरनेट सेवा 17 दिसंबर तक निलंबित रहेगी।


पहले भी कर चुके दिल्ली कूच की कोशिश
रविवार को किसानों को शंभू सीमा से दिल्ली तक पैदल मार्च स्थगित करना पड़ा, क्योंकि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से कुछ किसान घायल हो गए थे। यह कार्रवाई प्रदर्शनकारियों द्वारा पंजाब-हरियाणा सीमा पार करने की कोशिश को विफल करने के लिए की गई थी। किसान यूनियनों के अनुसार, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति में गिरावट के कारण, जो 26 नवंबर से आमरण अनशन पर थे, उन्हें अपना विरोध प्रदर्शन अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?