Dark Mode
  • day 00 month 0000
Today weather : देशभर में विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, राजस्थान में बारिश का सिलसिला

Today weather : देशभर में विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, राजस्थान में बारिश का सिलसिला

Weather Update : देशभर में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है। वहीं मौसम विभाग ने ठंड के बढ़ने की संमभावना जताई है। कुछ क्षेत्रों में तेज तो कुछ में हल्की बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान में भी तेज गिरावट देखी गई है। वहीं इसी के चलते पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे मानसून में बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक- 28 और 29 दिसंबर को भी बारिश जारी रहने की आशंका जताई जा रही है।


दिल्ली का मौसम
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। वहीं राजधानी दिल्ली में इस साल दिसंबर में पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके परिणामस्वरूप अधिकतम तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। दिल्ली में 27 दिसंबर की रात 2.30 बजे से बारिश शुरू हुई, और दिन के तापमान में 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। जो पिछले पांच वर्षों में दिसंबर का सबसे कम अधिकतम तापमान था। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार- यह दिल्ली में पिछले पांच सालों का सबसे ठंडा दिसंबर का महीना रहेगा ।


राजस्थान में बारिश का सिलसिला
राजस्थान में भी अब लगातार सर्दियों का गहरा असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादल गर्जने के साथ- साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं आज दोपहर विभाग ने पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया। जयपुर और अजमेर में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है, जो मध्यम स्तर की है। विभाग ने आगामी 3 दिनों में अधिक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है, जिससे कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा।


कश्मीर में न्यूनतम तापमान
बता दें कि कश्मीर के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। और शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू के मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश और चिनाब घाटी तथा पीर पंजाल पर्वतमाला के ऊंचे हिस्सों में हल्की बर्फबारी की चेतावनी दी। वहीं बता दें कि कश्मीर में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है, और शुष्क मौसम के चलते न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे बना हुआ है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?