Dark Mode
  • day 00 month 0000
Diwali 2024: धर्मगुरुओं ने लिया फैसला, अब इस तारीख को मनेगी दीपावली

Diwali 2024: धर्मगुरुओं ने लिया फैसला, अब इस तारीख को मनेगी दीपावली

Diwali 2024: दीपों का पर्व दीपावली इस बार तारीकों के फेर में फंसी है। जिसको दूर करने के लिए जयपुर में एक विशेष धर्मसभा का आयोजन किया गया।  जयपुर के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में 'दीपावली निर्णय' विषय पर विशेष धर्मसभा आयोजित की गई। दीपावली मनाने की तारीख को लेकर चल रहे असमंजस को दूर करने जयपुर में जुटे देशभर के विद्वानों ने सहमति से फैसला लिया कि दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

दीवाली की तिथि को लेकर मंगलवार को छोटी काशी जयपुर में धर्मगुरुओं की जरूरी धर्मसभा हुई। इसमें 31 अक्टूबर को दीवाली मनाने का निर्णय लिया गया। जयपुर में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई धर्मसभा में यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय के लिए छोटी जयपुर में हुई धर्मसभा में धर्माचार्य, साधु सन्यासी और सनातन धर्म गुरु और ज्योतिषियों ने कई घंटों तक विचार- विमर्श किया.

मंगलवार को हुई धर्मसभा के अनुसार, 31 अक्टूबर को पूरे प्रदोष काल में अमावस्या रहेगी। इसके साथ ही अमावस्या का दर्श भाग भी इसी दिन प्राप्त हो रहा है, इसलिए 31 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली मनाना शास्त्र सम्मत है। कुछ देशों में अलग व्यवस्था हो सकती है। जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, सिंगापुर में 1 नवंबर को प्रदोष काल में अमावस्या आएगी। भारत और जितने भी पश्चिमी देश हैं, उनमें 31 अक्टूबर को ही दीपावली होगी।

 

पंचांगों में दीपावली 1 नवंबर को

इस बार दीपावली को लेकर हुए इस असंमजस्य की वजह यह है कि जो पंचांग पहले ही छप चुके हैं उसमें सरकारी छुट्टी के आधार पर 31 अक्टूबर को दीपावाली बता दी गई, जबकि जो जयपुर के प्रसिद्ध ज्योतिष शास्त्र सम्मत, उदियात तिथि में आई अमावस्या के आधार पर दीपावली 1 नवंबर की बता रहे हैं।

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?