Dark Mode
  • day 00 month 0000
Cyclone Dana : 120 KMPH की  रफ्तार से टकराएगा दाना तूफान, NDRF की टीम अलर्ट

Cyclone Dana : 120 KMPH की रफ्तार से टकराएगा दाना तूफान, NDRF की टीम अलर्ट

Cyclone Dana: दाना नाम के नए चक्रवाती तूफान की आहट ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा की धड़कनें बढ़ा ही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को चक्रवात दाना में बदल जाएगा। इसके बाद ये अगले दिन ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल से सटे तटों तक पहुंच जाएगा। इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी, जिससे इलाके में भारी तबाही मच सकती है। इसके अलावा 110-120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. तटीय इलाकों के मछुआरों को इस हफ्ते समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. वहीं, दोनों ने इस तूफ़ान से निपटने के लिए तैयारी कर ली है.इस अलर्ट के बाद ओडिशा प्रशासन भी मुस्तैदी से तैयारियों में जुट गया है।

 

गुरुवार को करेगा लैंडफॉल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाया है कि चक्रवाती तूफाना दाना 24 अक्टूबर को लैंडफॉल करेगा। तूफान का असर ओडिशा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिलेगा। तूफान के चलते राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने पश्चिम बंगाल में 14 टीमों और ओडिशा में 11 टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

 

राष्ट्रपति का ओडिशा दौरा टला
ओडिशा में चक्रवात की आशंका को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी 26 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का तीन दिवसीय ओडिशा दौरा भी टल गया है। चक्रवात की वजह से ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 23 से 25 अक्टूबर के बीच भारी वर्षा हो सकती है।

 

पर्यटकों को पुरी की यात्रा न करने की दी गई सलाह
राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि चक्रवात की आशंका को देखते हुए हुए 10 तटीय जिलों में ओडीआरएएफ की 17 टीमें तैनात की गई हैं। वहीं, पर्यटकों से शहर खाली करने के लिए कहा है। इसके अलावा पर्यटकों को 24-25 अक्टूबर को पुरी की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

 

भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 अक्टूबर को बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम में भारी से बहुत भारी बारिश होने और एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

 

178 ट्रेनों को किया गया रद्द
इस चक्रवात की वजह से ओडिशा से गुजरने वाली 178 ट्रेनों को रद्द किया गया है। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संभावित नुकसान से बचने के लिए उठाया गया है। इसमें हावड़ा-सिकंदराबाद, शालीमार-पुरी सुपरफास्ट, नई दिल्ली-भुवनेश्वर, हावड़ा-भुवनेश्वर, हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट, नई दिल्ली-पुरी, खड़गपुर-खुर्दा, संबलपुर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा पुरी-हावड़ा रूट पर 25 अक्टूबर तक ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।

 

एनडीआरएफ टीमों को किया गया तैनात
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है। 7वीं बटालियन एनडीआरएफ भटिंडा के सहायक कमांडेंट पंकज शर्मा ने कहा, '5 टीमें पहले ही ओडिशा आ गई हैं. इसमें 152 कर्मी हैं. हम भटिंडा से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आए हैं और हम 5 जिलों में तैनात होने जा रहे हैं. हमारे पास आवश्यक उपकरण हैं. हमारा मुख्य कार्य बचाव, निकासी और राहत सामग्री वितरित करने में जिला प्रशासन की मदद करना है.'

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?