Dark Mode
  • day 00 month 0000
Election Result 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

Election Result 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

Election Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों और झारखंड की झारखंड सीटों पर मतगणना शुरू कर दी गई है। जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं बता दें कि पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती की गई और शुरुआती रुझान सामने आने की संभावना है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और शहर में लगभग 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मतों की गणना शुरू हो चुकी है। परिणामों की घोषणा के लिए अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई हैं। वहीं महाराष्ट्र की 288 सीटों पर मतगणना प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान खत्म हुआ । मतों की गिनती जारी है, जिसके परिणाम का सबके इंतजार है।


कब खुली ईवीएम मशीन
वहीं अधिकारी के अनुसार मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, लेकिन अगर कोई मशीन नहीं खुलती या तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है, तो चुनाव अधिकारी की अनुमति से समय में बदलाव किया जा सकता है। सबसे पहले, बैलेट पेपर और ईटीपीबीएस के जरिए प्राप्त वोटों की गिनती की जा रही है । इसके लिए हर मतदान केंद्र पर 3 से 5 टेबल लगाए गए हैं।


सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आपको बता दें कि मतगणना के दिन को विजय जुलूस की सुरक्षा के लिए झारखंड और महाराष्ट्र पुलिस ने अपने सभी संसाधनों को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया है। शहर भर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों के बाहर सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से खासकर पार्टी कार्यालयों और महत्वपूर्ण चौराहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।


वापस स्ट्रॉन्ग रूम जाएंगी ईवीएम
वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे, और विजेता उम्मीदवार को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जीत का प्रमाणपत्र सौंपा जाएगा। इसके बाद, ईवीएम मशीनों को पुनः स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रूप से रखा जाएगा। बता दें कि चुनाव अधिकारी के अनुसार- कई बार उम्मीदवार नतीजों को चुनौती देते हैं और कानूनी प्रक्रिया अपनाते हैं, इसलिए ईवीएम को काउंटिंग के बाद 45 दिनों तक उसी स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा। इस दौरान यदि किसी कारणवश दोबारा गिनती की आवश्यकता होती है, तो ईवीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद, ईवीएम मशीनों को स्टोर रूम में स्थानांतरित किया जाएगा, और चुनाव आयोग अगले छह महीने तक इन ईवीएम मशीनों का डेटा सुरक्षित रखेगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?