Dark Mode
  • day 00 month 0000
जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

कांग्रेस राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, 'INDIA' अलायंस के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। विपक्षी नेताओं का दावा है कि अब तक 50 से ज्यादा सांसदों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। 'INDIA' अलायंस के सभी दलों ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति जताई है और इसे जल्द ही राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।

 

दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल रही है। विपक्षी सांसदों ने बार-बार सभापति पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। विपक्ष ने उन पर सदन में पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। विपक्षी दल संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत भारत गठबंधन के सभी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर किए हैं।

 

राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित

वहीं, सोमवार को राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भारी हंगामा हुआ, जिसके कारण उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित होने के बाद करीब 3.10 बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। एनडीए सदस्य ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर विदेशी संगठनों के जरिए देश की सरकार और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने का आरोप लगाया और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने अडानी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

 

राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

सदन की तीन बार स्थगित के बाद जब सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी सदस्य अडानी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कुछ सदस्य अपनी सीट से आगे जाकर नारे लगा रहे थे, जिसके कारण सदन में माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस हंगामे के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उनके कक्ष में सदन के नेता जेपी नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक हुई, जिसमें कई अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे। सभापति ने कहा कि मंगलवार सुबह फिर इन नेताओं के साथ बैठक होगी। उन्होंने सदस्यों से सदन को सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया, लेकिन इसके बावजूद हंगामा जारी रहा। अंत में सभापति ने दोपहर करीब 03:10 बजे राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?