Dark Mode
  • day 00 month 0000
Weather Update : गुलाबीनगर में दिखने लगे सर्दी के तेवर

Weather Update : गुलाबीनगर में दिखने लगे सर्दी के तेवर

Weather Update : ला नीना के प्रभाव के कारण राजस्थान के शेखावाटी अंचल में सर्दी का असर तेज हो गया है। बीती रात पारा लुढ़कने के बाद, तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे सुबह के समय लोगों को कड़ी सर्दी महसूस हुई। सिरोही जिले में बीती रात पारा स्थिर रहा लेकिन सर्दी के तेवर तीखे रहे। राजधानी जयपुर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही, और तापमान में दो डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई, जिससे शहरवासियों को सुबह और शाम के समय सर्द मौसम का गहरा अहसास होने लगा है। जयपुर में ला नीना के प्रभाव के कारण यह अचानक ठंड बढ़ी है, जिससे तापमान में इस हद तक गिरावट आई है कि लोग अब गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बाद में दिन और रात के तापमान में और गिरावट होने व सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना जताई है।

 

गुलाबीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात
राजधानी जयपुर में बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। बीती रात पारा 2.3 डिग्री लुढ़क कर 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में उत्तरी हवा के असर से अब दिन के तापमान में भी गिरावट का दौर शुरू हो गया है। इससे पहले केवल रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन अब दिन में भी ठंडक का अहसास होने लगा है। हालांकि जयपुर में इस समय अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों में दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी हवाओं और ला नीना के प्रभाव से तापमान में गिरावट आएगी।

 

मौसम विभाग ने दी सूचना
मौसम विभाग की सूचना के अनुसार प्रदेश में बीती रात मौसम ने पलटा खाया और कई इलाकों में दो तीन डिग्री तक गिरावट होने पर अचानक से सर्दी का जोर बढ़ गया। शेखावाटी अंचल के कई इलाकों में सर्दी अब धूजणी छुड़ाने लगी है। मैदानी इलाकों में सिरोही 12.1 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं सीकर 13, फतेहपुर 13.1, माउंटआबू 9.2, जालोर 15, भीलवाड़ा 14.4, चूरू 15.6, पिलानी 15.6, अलवर 15.4, वनस्थली 15, डबोक 14.4, अंता बारां 14.8, करौली 14.5, श्रीगंगानगर 16.8, संगरिया 17.1 और कोटा में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

ला नीना सक्रिय, बढ़ा सर्दी का जोर
मौसम विज्ञानियों के अनुसार ला नीना सक्रिय नहीं होने से अब तक मौसम का मिजाज शुष्क रहा लेकिन अब ला नीना सक्रिय होने लगा है। इस बार प्रदेश में सर्दी धीमी गति से आगे बढ़ेगी। जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्मी, बरसात और सर्दी अपने अनुमानित समय से एक माह आगे खिसक गए हैं। यानि नवंबर में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी अब दिसंबर से शुरू होने और फरवरी तक सर्दी का सिलसिला चलने की संभावना है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?