Dark Mode
  • day 00 month 0000
Farmers Protest : किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश, पांच सदस्यीय समिति का किया गठन

Farmers Protest : किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश, पांच सदस्यीय समिति का किया गठन

Yogi Adityanath :  नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन कर रहे किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन कर रहे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उठाया गया है। औद्योगिक विकास विभाग के सचिव अभिषेक प्रकाश ने इस समिति को किसानों की शिकायतों पर विचार करने और एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। इस समिति का उद्देश्य किसानों के मुद्दों का समाधान निकालना और उनकी समस्याओं को प्रभावी तरीके से हल करना है।


सीएम योगी ने दिए निर्देश
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आंदोलन कर रहे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों को हल करने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो किसानों की शिकायतों पर विचार करके समाधान प्रस्तावित करेगी।


5 सदस्यीय समिति का गठन
सीएम योगी ने नए जारी निर्देशों के तहत गठित पांच सदस्यीय समिति को किसानों द्वारा की गई भूमि अधिग्रहण और मुआवजे से संबंधित शिकायतों की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है। यह समिति 21 फरवरी, 2024 और 27 अगस्त, 2024 के बीच जारी सरकारी आदेशों में उठाए गए मुद्दों की भी समीक्षा करेगी। शासन ने स्पष्ट किया है कि समिति को सभी संबंधित पक्षों की सुनवाई करनी होगी, पुराने निर्णयों का पुनः मूल्यांकन करना होगा और प्रदर्शनकारी किसानों की चिंताओं का समाधान निकालने के लिए एक स्पष्ट योजना तैयार करनी होगी।


कौन करेगा समिति की अध्यक्षता
समिति में विशेष सचिव (राजस्व), उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उप सचिव (औद्योगिक विकास), प्रभावित जिले के प्रशासनिक प्रतिनिधि और स्थानीय प्राधिकरण का प्रतिनिधि शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को गौतम बौद्ध नगर में किसान नेताओं सहित सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और बुजुर्गों को बाद में रिहा कर दिया गया। ये प्रदर्शनकारी अपनी जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ और मुआवजे की उचित मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।


भारतीय किसान यूनियन ने जताया विरोध
नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने तीखा विरोध जताया है। यूनियन का कहना है कि यह गिरफ्तारी पूरी तरह से अनुचित है, क्योंकि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। भाकियू ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने किसानों के साथ बर्बरता दिखाई और उन्हें गिरफ्तार करना पूरी तरह से गलत था। संगठन ने इस तरह की कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?