CM भजनलाल शर्मा ने कहा- कांग्रेस हमेशा लूट और झूठ की बात करती है, धर्म और जाति में बांटती है
- Ashish
- November 11, 2024
विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सलूंबर पहुंचे। यहां दोनों ने कांग्रेस और बाप पर निशाना साधा।
चामुंडा माता मंदिर परिसर के सामने चावंड तिराहा पर सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- कांग्रेस हमेशा लूट और झूठ की बात करती है। कांग्रेस धर्म और जाति के आधार पर बांटती है। कांग्रेस तुष्टीकरण का काम करती है। बाप का नाम लिए बिना उन्होंने कहा- ये वो लोग हैं जिनके बच्चे जयपुर, उदयपुर, कोटा में पढ़ रहे हैं लेकिन ये आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं। इनके दिल में कोई दर्द नहीं है। सीएम ने कहा- मैंने चौरासी में भी कहा था कि वो लोग सावधान हो जाएं जो सरकार से वेतन लेते हैं और हमारे युवाओं को गुमराह करने का काम करते हैं। उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम ने कहा- हमने सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। हम हर व्यक्ति पर नजर रख रहे हैं कि कौन सरकार के लिए काम कर रहा है और कौन गुमराह करने का काम कर रहा है। हम उन्हें बख्शने वाले नहीं हैं। सलूंबर जिले को लेकर सीएम ने कहा- आप क्यों चिंता करते हैं? विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा- वे कहते हैं कि सलूंबर जिले का ये करेंगे, वो करेंगे, अरे, वे क्या करेंगे। यह दिवंगत विधायक अमृतलाल मीना की घोषणा है। आप क्यों चिंता करते हैं, इन कांग्रेसियों और बाप पार्टी वालों के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- कई कांग्रेसी जमानत पर बाहर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- दिवंगत विधायक अमृतलाल मीना हमेशा इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते रहे। उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। यहां सलूंबर में कुछ प्रत्याशी रोड़ा बनकर खड़े हैं। दोनों पार्टियों से पूछना होगा कि उन्होंने आज तक इस क्षेत्र के लिए क्या किया है।
सोनिया गांधी जमानत पर बाहर हैं, राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं, प्रियंका गांधी और उनके कई साथी जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने बाप पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि उनसे भी पूछिए कि उन्होंने आज तक क्या किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने समाज को तोड़ने, भ्रम फैलाने और हमारी संस्कृति को प्रदूषित करने का काम किया है। मदन राठौड़ ने भाजपा सरकार की योजनाएं गिनाईं। उन्होंने कहा- भजनलाल सरकार ने रोजगार के अवसर पैदा किए, मोदी ने महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया। उन्होंने गिनाते हुए कहा कि बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने भी भाजपा सरकार की छात्रवृत्ति से पढ़ाई की है। भाजपा की योजनाओं का लाभ देश में हर किसी को मिल रहा है।
सीपी जोशी ने कहा- इस बार चौरासी में बारी निश्चित है
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा- इस बार चौरासी में बारी निश्चित है, वहां सभा के लिए लगाए गए बड़े टेंट से ज्यादा लोग बाहर खड़े थे। प्रदेश की सातों सीटों पर भाजपा का कमल खिलेगा। सभा में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा- सलूम्बर जिला बनकर रहेगा। रावत ने कहा कि हम सबका संकल्प होगा कि सलूम्बर जिला बनकर रहेगा।
इस संबंध में मैं मुख्यमंत्री से भी आग्रह करता हूं। राजस्व मंत्री हेमंत मीना ने भी आश्वासन दिया। इससे पहले सभा स्थल पर मंच से चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, मंत्री हेमंत मीना, भाजपा प्रत्याशी शांता देवी ने एक साथ हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया और एकता का संदेश दिया।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..