Dark Mode
  • day 00 month 0000
चीन का नया वायरस कितना खतरनाक, किन देशों में फैल चुका है, यहां जानें अपने सारे सवालों के जवाब

चीन का नया वायरस कितना खतरनाक, किन देशों में फैल चुका है, यहां जानें अपने सारे सवालों के जवाब

HMVP OUTBREAK : कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद चीन इन दिनों गंभीर बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप से जूझ रहा है। इससे लोग दहशत में हैं। रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वायरस तेज़ी से फैल रहा है। चीन के अस्‍पतालों में HMPV वायरस से काफी लोगों की जान जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि चीन में 5 साल पहले कोरोना वायरस संक्रमण के समय जैसे हालात नजर आ रहे हैं। कोराना वायरस के बारे में दावा किया जाता है कि ये चीन के शहर वुहान की एक लैब से फैला था और दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया था। क्‍या HMPV वायरस भी चीन से निकलकर भारत समेत दुनियाभर में फैल सकता है?

 

चीन ने HMPV को लेकर क्‍या कहा?
यह भी दावा किया जा रहा है कि चीन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। HMPV फ्लू जैसे लक्षण पैदा करने के लिए जाना जाता है और यह कोविड-19 जैसे लक्षण भी दिखा सकता है। वायरस के फैलने के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कहा, ''सर्दी के मौसम में रेस्पिरेटरी संक्रमण पीक पर होता है। मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि चीन सरकार चीनी नागरिकों और चीन आने वाले विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है। चीन में यात्रा करना सुरक्षित है, यहां कोई बड़ा खतरा नहीं है।'

 

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी)?

  • ह्यूमन मोटान्यूमोवायरस, जिसे एचएमपीवी के छोटे नाम से भी जाना जाता है, इंसानों की श्वसन प्रक्रिया पर प्रभाव डालने वाला वायरस है। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हो गई थी। तब नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाया था। यह पैरामाइक्सोविरीडे परिवार का वायरस है।
  • श्वसन संबंधी अन्य वायरस की तरह यह भी संक्रमित लोगों के खांसने-छींकने के दौरान उनके करीब रहने से फैलता है।
  • कुछ स्टडीज में दावा किया गया है कि यह वायरस पिछले छह दशकों से दुनिया में मौजूद है।

 

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण

1. कोरोना जैसे लक्षण

2. सर्दी-जुकाम

3. बुखार और खांसी

 

वैक्सीन और उपचार के क्या तरीके हैं?
मौजूदा समय में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से बचाव के लिए कोई टीका (वैक्सीन) मौजूद नहीं है। इसके अलावा एंटी वायरल दवाइयों का प्रयोग इस पर असर नहीं डालता। ऐसे में एंटी वायरल का प्रयोग इंसानों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम कर सकता है। इस वायरस से जूझ रहे लोगों को लक्षण हल्का करने के लिए कुछ दवाएं दी जा सकती हैं। हालांकि, वायरस को खत्म करने लायक उपचार अभी मौजूद नहीं है।

 

किसे है सबसे ज्यादा खतरा
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चे और बुजुर्गों को है। कोरोना में भी इन्हीं दोनों में ज्यादा दिक्कतें देखने को मिली थी। इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन में अलर्ट रहने को कहा गया है। सभी से साफ-सफाई रखने और बिना मास्क बाहर न जाने की अपील की जा रही है।

 

चीन पर क्या रहा वायरस का असर?
वहीं इस मामले में चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने शुक्रवार को बताया कि उसने अज्ञात कारणों से होने वाले निमोनिया के मामलों पर नजर रखने के लिए एक खास निगरानी प्रणाली शुरू की है। बयान में बताया गया कि सर्दियों के मौसम में श्वसन रोगों (सांस से जुड़ी बीमारियों) के मामलों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस नई प्रणाली का उद्देश्य अधिकारियों को उन बीमारियों से निपटने में मदद करना है, जिनके कारण अभी तक समझ में नहीं आए हैं।
कोरोनावायरस के मामलों के आने के बाद जहां चीन की अधिकतर व्यवस्थाएं चरमरा गई थीं, वहीं अब इस वायरस के लिए चीनी सरकार ने प्रोटोकॉल तय करने का फैसला किया है। इसके लिए कई प्रयोगशालाओं में नियमों को स्थापित किया जाना है, जिससे श्वसन संबंधी बीमारियों को रिपोर्ट करने के साथ इनके नियंत्रण और बचाव के तरीकों पर भी काम किया जाएगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?