Dark Mode
  • day 00 month 0000
Mayawati Mission 2027 : मायावती के जन्मदिन पर बसपा शुरू करेगी मिशन-2027

Mayawati Mission 2027 : मायावती के जन्मदिन पर बसपा शुरू करेगी मिशन-2027

Mayawati Birthday :  बसपा प्रमुख मायावती जनवरी के महीने में अपने जन्मदिन पर मिशन 2027 की शुरूआत करेगी। इस अभियान के तहत पार्टी यूपी में अपनी खोई हुई सियासी जमीन वापस पाने की कोशिश करेगी। पुराने चेहरों की वापसी, बामसेफ को सक्रिय करना और मार्च कर रणनीति में तेजी लाना इस मिशन के अहम कदम होंगे।


कब है मायावती का जन्मदिन
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती का 15 जनवरी को जन्मदिन है। यह दिन इस बार सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि यूपी में पार्टी के लिए नई राजनीतिक रणनीति की शुरूआत का प्रतीक है। बसपा ने इस अवसर पर मिशन-2027 की घोषणा करने की तैयारी की है। जिसमें अगले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने और खोई हुई सियासी जमीन को वापस पाने की कवायद शामिल है।


इस दिन रखी जाएगी मिशन-2027 की नींव
मायावती के जन्मदिन को पार्टी जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाती है। इश बार यह दिन और भी खास होगा, क्योंकि बसपा अपने राजनीतिक पुनरूद्धार की शुरूआत करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि- मिशन 2027 के तहत चुनावी रणनीतियों में तेजी लाई जाएगी। मार्च तक इस अभियान को और गति दी जाएगा, जिससे पार्टी का संगठनात्मक ढ़ांचा मजबूत हो सके।


पुराने चेहरों और बामसेफ की सक्रियता
बसपा के मिशन 2027 के केंद्र में पार्टी के उन पुराने और अनुभवी चेहरों की वापसी है, जिन्होंने कभी बसपा को यूपी की सत्ता तक पहुचांने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही, बामसेफ को भी फिर से सक्रिय पार्टी की सामाजिक इंजीनियरिंग को नई धार देने में सहायक हो सकती है।


बसपा की खोई हुई जमीन की तलाश
बता दें कि 2012 के बाद से लगातार कमजोर हो रही बसपा अब अपनी खोई हुई जमीन तलाशने में जुट गई है। पार्टी ने 2022 बिधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करने का निर्णय लिया था। मिशन 2027 के तहत पार्टी दलित, ओबीसी और मुस्लिम समुदाय को फिर से अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?