
Mayawati Expelled Akash Anand : BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को किया पार्टी से बाहर
-
Renuka
- March 4, 2025
Mayawati Expelled Akash Anand : उत्तरप्रदेश की राजनीति में भी लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी चल रही है। वहीं दूसरी ओर BSP से बड़ी खबर सामने आई है। जी हां बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया है। बता दें कि मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के बाहर निकाल दिया है।

उठ रहे कई सवाल
इसी के चलते कई सवाल उठ रहे है कि- क्या अब बसपा में पारिवारिक कलह होगी ? क्या इस कलह का कारण आकाश आनंद के ससुर है ? इसी के साथ मायावती के इस फैसले का उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव 2027 पर पड़ेगा? साथ ही मायावती का यह फैसला विपक्षी पार्टियों के लिए लाभदायक होगा?
आकाश आनंद को किया पार्टी से बाहर
बता दें कि BSP सुप्रीमो मायावती ने उसी समय सबको चौंका दिया था जब उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया था। उसके बाद मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। राजनीतिक जानकार- मायावती के इस फैसले के पीछे घरेलू कलह की बात कह रहे हैं, तो वहीं समाजवादी पार्टी का आरोप है कि मायावती ने यह फैसला बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए लिया है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मायावती ने अपने सोशल मीडिया के ‘X’ अकाउंट पर लिखा कि- बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि- इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है, वह उसके पछतावे और राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं, बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं।
1. बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल श्री आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।
— Mayawati (@Mayawati) March 3, 2025
2. लेकिन इसके विपरीत श्री आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूँ।
— Mayawati (@Mayawati) March 3, 2025
राजनीतिक जानकारों का क्या है कहना
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक घर में कलह की वजह से मायावती ने यह फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि इस बार मायावती का आकाश आनंद पर की गई कार्रवाई राजनीतिक, कूटनीति, आंतरिक कलह सुलझाने और बीएसपी में दो फाड़ होने की आशंका को रोकने के लिए की गई। बता दें कि खुद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने फैसले के पीछे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ का नाम लिया है।
नेताओं की प्रतिक्रिया
मायावती के इस फैसले के बाद से सभी पार्टियों के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। समाजवादी पार्टी ने BSP पर बीजेपी की बी पार्टी होने का आरोप लगा दिया। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता यह कहने लगे हैं कि- मायावती ने यह फैसला बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए लिया है, तो वहीं कांग्रेस ने भी आरोप लगाया है कि- BSP इस वक्त पारिवारिक समस्या से उलझ रही है, वहीं जनता महंगाई में पीस रही है।
2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
एक तरफ आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने पर उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्म है, तो वहीं मायावती ने 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूती देने के लिए हर मंडल में चार कोऑर्डिनेटर बनाए जाने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन में बदलाव की भी बात कही है, दो जिला और दो विधानसभा प्रभारी बनाए जाने की बात कही है। अभियान चलाकर पार्टी को मजबूती देने की भी बात कही है और 15 मार्च को काशीराम के जयंती पर लखनऊ और नोएडा में कार्यक्रम करने का ऐलान किया है।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..