
15 अगस्त लाल किला जाने से पहले जान लें, क्या-क्या चीजें ले जाना है मना
-
Manjushree
- August 12, 2025
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है क्योंकि इसी दिन अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजादी मिली थी। इसलिए हर साल बड़े ही गर्व के 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाता है। देश की आजादी का पर्व यानी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ होता है।
15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं और ध्वजारोहण करते हैं। सभी स्कूल, कालेज, सरकारी दफ्तर, प्राइवेट संस्थान हर जगह तिरंगा झंडा फहराया जाता है और देशभक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस खास मौके का गवाह बनने के लिए लाल किले में बड़ी संख्या में लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होते हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला में सुरक्षा और व्यवस्थाएं सख्त कर दी जाती हैं। हजारों लोग लाल किले के कार्यक्रम का हिस्सा बनने आते हैं। लाल किला प्रवेश नियम में 15 अगस्त पर सुरक्षा की दृष्टि से कई चीजें प्रतिबंधित होती हैं। अगर आप इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने लाल किले जाना चाहते हैं तो आपके लिए लाल किला 15 अगस्त गाइडलाइन में ये जानना जरूरी हो जाता है कि आप कौन सी चीजें अपने साथ ले जा सकते हैं और कौन सी चीजें नहीं।
लाल किला प्रवेश नियम
- लाल किला प्रवेश नियम में लाल किले में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाने के लिए आपके पास आमंत्रण कार्ड होना जरूरी होता है।
- स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे वैध फोटो पहचान पत्र होना चाहिए। बिना वैलिड आईडी एंट्री नहीं मिलेगी। सिक्योरिटी चेक पर आपका आईडी कार्ड दिखाना मैंडेटरी होता है। इसलिए उसे साथ लेकर ही जाएं।
- अगर आप स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले जा रहे हैं, तो आप लाल किला सुरक्षा जांच में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अंदर नहीं ले जा सकते हैं। आईपॉड, दूरबीन, रेडियो, कैमरा, मोबाइल चार्जर, हैंडिकैम, आईपैड और डिजिटल डायरी आदि इसमें शामिल होती हैं। इन चीजों को अंदर ले जाने पर पूरी तरह से मनाही है।
- लाल किला 15 अगस्त गाइडलाइन में आपको कैन, पानी की बोतल, थर्मस फ्लास्क, टॉय गन, छाता, परफ्यूम और स्प्रे आदि ले जाने पर भी पूरी तरह से वर्जित है।
- आप स्वतंत्रता दिवस समारोह में बैन की गई चीजें जैसे अपने साथ लाइटर, माचिस, तलवार, चाकू, और खंजर ,कैंची, रेजर, ब्लेड, तार के अलावा किसी तरह का अन्य नुकीला या ज्वलनशीन पदार्थ भी लाल किला में ले जाने वाली चीजें मना हैं।
- लाल किला 15 अगस्त गाइडलाइन में बैन की गई चींजों में आप अपने साथ बीड़ी, सिगरेट और शराब न ले जा सकते हैं और न ही शराब का सेवन करके जाने पर आपको अंदर एंट्री दी जाती है। इसलिए लाल किला प्रवेश नियम में इन चीजों को साथ न ले जाएं और इनका न सेवन करें।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. 15 अगस्त को लाल किला जाने के लिए क्या जरूरी नियम हैं?
Ans. लाल किला प्रवेश नियम में लाल किले में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाने के लिए आपके पास आमंत्रण कार्ड होना जरूरी होता है। साथ ही आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे वैध फोटो पहचान पत्र होना चाहिए।
Q2. लाल किले में कौन-कौन सी चीजें ले जाना मना है?
Ans. लाल किले में इलेक्टॉनिक्स से सम्बन्धित गैजेट्स आईपॉड, दूरबीन, रेडियो, कैमरा, मोबाइल चार्जर, हैंडिकैम, आईपैड और डिजिटल डायरी, कैन, पानी की बोतल, थर्मस फ्लास्क, टॉय गन, छाता, परफ्यूम और स्प्रे लाइटर, माचिस, तलवार, चाकू, और खंजर के अलावा किसी तरह का अन्य नुकीला या ज्वलनशीन पदार्थ, बीड़ी, सिगरेट और शराब के बिना आप को लाल किले में एंट्री नहीं है।
Q3. क्या बैग या पर्स लेकर जाना मना है?
Ans. नहीं, बैग या पर्स लेकर जाना नहीं मना है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाने से पहले आपकी बैग या पर्स की सुरक्षा को लेकर जाँच होगी।
Q4. लाल किला में कैमरा या मोबाइल ले जाना अनुमति है या नहीं?
Ans. लाल किला 15 अगस्त गाइडलाइन में कैमरा या मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।
Q5. क्या 15 अगस्त को लाल किला जाने के लिए कोई खास Dress Code होता है?
Ans. नहीं, 5 अगस्त को लाल किला जाने के लिए कोई खास Dress Code नहीं होता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..