Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bajaj का दीवाली धमाका! धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Pulsar N125

Bajaj का दीवाली धमाका! धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Pulsar N125

Bajaj Pulsar N125 Price : बजाज ऑटो ने लंबे इंतजार के बाद नई पल्सर N125 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कुछ दिन पहले ही बजाज ने इस मोटरसाइकिल का लुक रिवील किया था। अब ये बाइक धनतेरस से पहले ऑफिशियली लॉन्च हो चुकी है। नई बजाज पल्सर N125 में कई लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। बजाज पल्सर N125 की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 98,707 रुपये से शुरू है। देश के बाकी शहरों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है।

 

Pulsar N125 के वेरिएंट
बजाज पल्सर N125 दो वेरिएंट में मार्केट में आई है। इसका एक वेरिएंट एलईडी डिस्क BT वेरिएंट है, जो कि तीन कलर ऑप्शन कॉकटेल वाइन रेड, पर्पल फ्यूरी और सिट्रस रश के साथ आया है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट एलईडी डिस्क वेरिएंट है। इसमें चार कलर ऑप्शन ईबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड, पर्ल मैटेलिक व्हाइट और कैरेबियन ब्लू दिए गए हैं।

 

नई बजाज पल्सर की पावर
बजाज पल्सर N125 में एयर-कूल्ड, सिंगल स्पार्क, 2-वॉल्व इंजन लगाया गया है। यह इंजन 125 सीसी का है और इसकी पावर आउटपुट काफी प्रभावशाली है, जिससे बाइक की परफॉर्मेंस में सुधार होता है। इस इंजन से 8,500 rpm पर 12 PS की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस इंजन के साथ में 5-स्पीड ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है। बजाज का दावा है कि नई पल्सर N125 इस सेगमेंट की सबसे तेज बाइक है, जो 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार बेहद जल्दी पकड़ती है।

 

पल्सर N125 के फीचर्स
बजाज ने पल्सर N125 को एक अर्बन-सेंट्रिक डिजाइन के साथ पेश किया है, जो शहर में राइडिंग के लिए बेहद उपयुक्त है। बाइक को स्टाइलिश लुक देने के लिए ट्रेंडी ग्राफिक्स लगाए गए हैं। इस नई पल्सर में डिजिटल कंसोल के साथ ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट किया गया है, जिसमें आप किसी कॉल को उठा सकते हैं और काट भी सकते हैं। इसके साथ फोन पर आने वाले मैसेज भी आपको डिजिटल कंसोल पर शो होंगे। इस बाइक में डिजिटल कंसोल कुछ सेलेक्टेड वेरिएंट्स में ही दिया गया है। इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी लगा है। बाइक में 125 mm का मोनोशॉर्क रियर सस्पेंशन लगा है। बाइक के फ्रंट में 240 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?