Dark Mode
  • day 00 month 0000
World AIDS Day 2024 : इंदौर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, विश्व एड्स दिवस आज, जानें इसके इतिहास के बारें में

World AIDS Day 2024 : इंदौर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, विश्व एड्स दिवस आज, जानें इसके इतिहास के बारें में

World AIDS Day Today :  आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश में पहली बार एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना है, और इसके साथ ही एक थीम सॉन्ग भी रिलीज किया जाएगा, ताकि लोगों में इस गंभीर बीमारी के बारे में अधिक जानकारी और समझ बढ़ सके।


विश्व एड्स दिवस आज
विश्व एड्स दिवस 1988 से हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के कारण फैलने वाली एड्स महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। इस दिन, सरकारें, स्वास्थ्य अधिकारी, गैर सरकारी संगठन और लोग मिलकर एड्स की रोकथाम, इसके नियंत्रण और इसके बारे में शिक्षा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं। एड्स का पूरा नाम "एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम" है, और यह एक वायरस से जुड़ी बीमारी है, जिसका नाम HIV है।


इंदौर में जागरूकता कार्यक्रम
बता दें कि मध्यप्रदेश में पहली बार विश्व एड्स दिवस के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 दिसंबर को इंदौर शहर में मुख्य रूप से आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, और मंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे। इस दिन, एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष थीम सॉन्ग भी रिलीज किया जाएगा। प्रशासन ने इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस संदेश को पहुंचाया जा सके।


वर्ल्ड एड्स डे का क्या है इतिहास
जानकारी के मुताबिक- वर्ल्ड एड्स डे की शुरुआत 1988 में हुई थी, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे वैश्विक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया। दरअसल, 1981 में एड्स का पहला मामला सामने आने के बाद, इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी हो गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य था, समाज को एड्स के बारे में जानकारी देना और इसके प्रभावी उपचार और बचाव के उपायों के बारे में बताना है।


वर्ल्ड एड्स डे का उद्देश्य
वर्ल्ड एड्स डे मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज को एड्स बीमारी के बारे में जागरूक करना है। इस दिन, स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों, डॉक्टरों और अन्य विशेषज्ञों की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। वे मिलकर इस दिन को एक मंच के रूप में इस्तेमाल करते हैं, ताकि लोग इस बीमारी से संबंधित सही जानकारी प्राप्त कर सकें और इसके प्रभावी उपचार और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक हो सकें। इस दिन पर एड्स से प्रभावित लोगों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ, इस बीमारी से बचाव के उपाय, परीक्षण के महत्व और इससे जुड़े मिथकों की वास्तविकता पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इस दिन, डॉक्टर और स्वास्थ्य विशेषज्ञ मिलकर जागरूकता अभियान चलाते हैं, ताकि लोग खुलकर इस विषय पर बात कर सकें और सही जानकारी प्राप्त कर सकें। उनका उद्देश्य है लोगों को इस संक्रमण से बचने के तरीके बताना और समाज में इसके प्रति सही सोच और समझ विकसित करना।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?