Dark Mode
  • day 00 month 0000
आप का 12वां स्थापना दिवस, देशभर में सराहा जाता है आप का दिल्ली मॉडल

आप का 12वां स्थापना दिवस, देशभर में सराहा जाता है आप का दिल्ली मॉडल

आज आप का 12वां स्थापना दिवस है। मुख्यमंत्री आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि 12 साल पहले आज के ही दिन आप का गठन हुआ था। कहा कि जब आप का गठन हुआ था तो लोग हम पर हंसते थे केजरीवाल ने वह कर दिखाया है जो कोई नहीं कर पाया

आतिशी ने कहा लेकिन अरविंद केजरीवाल ने वह कर दिखाया है जो कोई नहीं कर पाया था। गठन के एक साल बाद में चुनाव हुआ और हमारी पार्टी को 28 सीटें मिलीं और 2015 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। 2020 में फिर सरकार बनी और जनता केजरीवाल के साथ है।

 

देशभर में सराहा जाता है आप का दिल्ली मॉडल

आतिशी ने कहा हमने स्कूल अच्छे कर दिए तो आप का दिल्ली मॉडल देशभर में सराहा जाता है। दिल्ली मॉडल पर दूसरे राज्यों की सरकारें काम कर रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। मगर भाजपा ने आप को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आप हम सभी संकल्प लेते हैं कि हम फरवरी में होने जा रहे चुनाव में फिर से केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

 

आम आदमी ने अपनी ताकत पहचानी

आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2012 में आज का ये दिन इतिहास का वो पल है, जब देश के आम आदमी ने अपनी ताकत पहचानी और “आम आदमी पार्टी” की स्थापना की। कहा कि अब तक का हमारा ये सफर संघर्ष, बलिदान और जीत की कहानियों से भरा रहा।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल में तो हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन हमारी ईमानदारी, जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के हौसले ने हमें और मजबूत बना दिया। हम अन्याय और तानाशाही के खिलाफ पहले से ज्यादा मजबूती से खड़े हैं।

 

आज ही भारत का संविधान दिवस

केजरीवाल ने कहा कि आज ही भारत का संविधान दिवस है। भगवान ने संविधान दिवस के दिन ही इसे पैदा किया है। हमने जब पार्टी बनाई तो एक भी नेता हमारी पार्टी में नहीं था। झाड़ू हमारा चुनाव चिन्ह है अब अगर सफाई करने निकलोगे तो धूल तो उड़ेगी ही। यह सब जो उनके साथ किया जा रहा है, यह धूल ही है। कहा कि यह तो होना ही था, संघर्ष तो हमें करना ही है। मगर दिल्ली मॉडल के बाद अब देशभर में चर्चा होने लगी है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।

 

भाजपा पर जमकर बरसे केजरीवाल

केजरीवाल ने भाजपा के झुग्गी प्रवास कार्यक्रम को झुग्गी टूरिज्म करार दिया। उन्होंने झुग्गी वालों को आगाह किया की इन बीजेपी वालों से सावधान रहना, कहा कि जो बीजेपी वाले आज शाम आपकी झुग्गी में एक रात रहने के लिए आ रहे हैं। यही लोग एक साल बाद बुलडोजर लेकर आपकी झुग्गी को तोड़ने के लिए भी आएंगे। केजरीवाल ने भाजपा नेताओं से कहा कि अगर झुग्गी वालों के दर्द को समझना है तो कुछ माह उनके साथ रहकर दिखाओ। कहा कि मैंने 2000 से लेकर 2010 तक काफी समय झुग्गी वालों के साथ बिताया है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?