Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिल्ली में केजरीवाल हमला, एक शख्स ने केजरीवाल पर फेंका लिक्विड, भाजपा पर आप ने लगाया आरोप

दिल्ली में केजरीवाल हमला, एक शख्स ने केजरीवाल पर फेंका लिक्विड, भाजपा पर आप ने लगाया आरोप

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर शनिवार को एक शख्‍स ने लिक्विड फेंक दिया। केजरीवाल उस वक्‍त ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा कर रहे थे। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और वहां तैनात सुरक्षा टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया। व्यक्ति केजरीवाल पर कोई तरल पदार्थ (Liquid) फेंकने की कोशिश कर रहा था। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, हालांकि दिल्ली के पूर्व सीएम सुरक्षित हैं। केजरीवाल पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर जमकर बरसी और उसने हमले के लिए बीजेपी को जिम्‍मेदार ठहराया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना उस वक्‍त हुई जब केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ मालवीय नगर इलाके में समर्थकों के साथ घूम रहे थे। साथ ही उन्‍होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

 

पदयात्रा के दौरान हुआ हमला
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव के मद्देनजर शनिवार को ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे। शाम के वक्त भीड़ के बीच से अचानक एक शख्स आया और उसने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की। अपने ऊपर हमला होता देख केजरीवाल तुरंत पीछे हट गए । वहां मौजूद पुलिस और बाकी सुरक्षा टीम ने उसे पकड़ लिया। वीडियो में उसे वहां मौजूजद लोग पीटते हुए भी दिख रहे हैं।

 

मंत्री सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर निशाना
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता सभी राज्यों में रैलियां करते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। भाजपा ने नांगलोई में उन पर हमला किया। छतरपुर में उन पर हमला हुआ। दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं।

 

आप ने लगाया बीजेपी पर आरोप
आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल पर अटैक पर कहा कि बेशर्म भाजपा ने फिर केजरीवाल पर हमला करवाया है। दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान भाजपा ने केजरीवाल जी पर हमला करवाया गया है। अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई है, दिल्ली में कानून का राज नहीं भाजपाई गुंडो का राज है। अगर देश की राजधानी में एक पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा?

 

 

भाजपा का पलटवार जवाब

उधर, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केजरीवाल अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी "पुरानी ट्रिक" पर चल रहे हैं। उन्‍होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल की हर राजनीतिक रणनीति विफल हो गई है. वह अपनी पुरानी चालों पर लौटेंगे, जिसमें उन्हें थप्पड़ मारा जाता है और उन पर स्याही फेंकी जाती है। आज भी ऐसा ही हुआ. अरविंद केजरीवाल को खुद बताना चाहिए कि उन्होंने आज कौन सा नया खेल शुरू किया है।" उन्होंने कहा, "हम दिल्ली पुलिस से संदिग्ध से पूछताछ करने और सच्चाई का पता लगाने का अनुरोध करते हैं। भाजपा ने कभी भी राजनीतिक अभियानों में धमकी या हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया है।"

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?