
नरक चतुर्दशी पर गलती से भी नहीं करें ये काम वरना हो जाएंगे बर्बाद
-
Chhavi
- October 14, 2024
दिवाली से पहले नरक चतुर्दशी का पर्व होता है. इस दिन मृत्यु के देवता यमराज और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का विधान है. नरक चतुर्दशी को नरक चौदस या छोटी दीपावली भी कहते हैं. मान्यता है कि इसी दिन श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था. नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. साल 31 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में हर साल यह पर्व कार्तिक मास (Kartik Month 2024) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है और इसे हम रूप चौदस और काली चतुर्थी भी कहते है. मान्यता है की नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध करके उसकी कैद से 16 हजार महिलाओं को मुक्त कराया था.
क्या कहता है पंचांग
पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 से होगी और समाप्त अगले दिन 31 अक्टूबर दोपहर 3:52 मिनट पर होगी ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक नरक चतुर्दशी का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन देवता यमराज की पूजा भी की जाती है और घर में दीप भी जलाये जाते है. इस दिन विशेष बातों का ख्याल रखना जरुरी होता है.
नरक चतुर्दशी 2024 पर ये काम बदलेंगे आपका भाग्य
- इस दिन आप सूर्योदय से पहले स्नान जरूर करें और माथे पर तिलक जरूर लगाए.
- नरक चतुर्दशी पर यम के नाम का दीप जलाये इस दिन यम की पूजा करना अच्छा माना जाता है और ऐसा करने से अकाल मृत्यु का डर खत्म होता है.
- इस दिन पूरे शरीर में तेल की मालिश करें और फिर स्नान कर लें. कहा जाता है की चतुर्थी को तेल में लक्ष्मी जी निवास करती है जिसे देवियों का अशीर्वाद मिलता है.
- इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करना शुभ माना जाता है और ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
- इस दिन 14 दिये जलाये जाते है और घर का अलग अलग स्थान पर रखें जाते है.
नरक चतुर्दशी पर इन कार्यों से बनाएं दूरी
नरक चतुर्थी वाले दिन देवता यमराज की पूजा की जाती है. इसलिए इस दिन किसी भी जीव को नहीं मरना चाहिए.
- इस दिन घर की दक्षिणी दिशा को गंदा ना रखें. घर में साफ सफाई जरूर करें।
- इस दिन तेल का दान करने से मां लक्ष्मी होती है नाराज़
- इस दिन मांसाहार भोजन का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए.
- देर से सोने से घर में दरिद्रता का वास होता है. इस लिए इस दिन देर से नहीं सोना चाहिए।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (958)
- अपराध (103)
- मनोरंजन (254)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (407)
- खेल (275)
- धर्म - कर्म (436)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (510)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (294)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (158)
- दिल्ली (192)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (74)
- मौसम (69)
- शिक्षा (91)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (239)
- वीडियो (807)
- पंजाब (17)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..