Dark Mode
  • day 00 month 0000
महाराष्ट्र में CM कौन? नाम तय ! कल लेंगे शपथ

महाराष्ट्र में CM कौन? नाम तय ! कल लेंगे शपथ

महाराष्ट्र विधानसभा का रिजल्ट आए दस दिन हो चुके हैं, लेकिन सूबे का अगला सीएम कौन होगा, इस पर आज भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसकी औपचारिक घोषणा आज हो सकती है क्योकि कल यानि 5 तारीख को शपथ ग्रहण होगा, इसके लिए आजाद मैदान में तैयारियां की जा रही हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है, जिसमें बीजेपी के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, बता दे भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी विधानभवन पहुंच गए हैं। यहां थोड़ी देर में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होगी। हालांकि बता दें कि सीएम पद की रेस में देवेंद्र फणवीस सबसे आगे हैं। मंगलवार को बीजेपी नेता फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास वर्षा में मुलाकात की थी, पिछले सप्ताह दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली आमने-सामने की मुलाकात थी।

 

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरशोर से

राज्यपाल के सामने दावा पेश करने के बाद आजाद मैदान पर नई सरकार शपथ लेगी जिसकी तैयारियां जोरशोर से शुरू है। तैयारियों का मुआयना करने के लिए दिन भर बीजेपी नेताओं के आने-जाना लगा रहा है। वहां पर मुआयना करने आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि देखिए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं इसलिए बेहतर तैयारी हमारी जिम्मेदारी है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के अलावा भी जिन राज्यों में एनडीए के मुख्यमंत्री हैं वे भी आने वाले है। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शरीक होने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म स्टार, उद्योगपति, समाजसेवक, साधु-संत आने वाले हैं। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के लिए पुलिस ने भी कई बार बैठक की। शपथ ग्रहण समारोह स्थल का पुलिस अधिकारियों ने भी दौरा किया। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करते हुए महायुति गठबंधन की भावना को प्रदर्शित किया जाएगा।


एक दूसरे के दूत मिले

मंगलवार को एकनाथ शिंदे के वर्षा निवास पर पहुचने पर उनके करीब उदय सामंत, दीपक केसरकर, भतल गोगावले, राहुल शेवाले जैसे कई नेता मिले। उनके बीच आपस में चर्चा हुई जिसके बाद शिंदे का संदेश लेकर उदय सामंत सागर निवास स्थान पर देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे। फडणवीस और सामंत के बीच हुई चर्चा के बाद फडणवीस का संदेश लेकर गिरीष महाजन वर्षा निवास पर पहुंचे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?