India and China : भारत-चीन के बीच चल रहा तनाव खत्म, दोनों देशों के सैनिक हटने लगे पीछे
- Renuka
- October 25, 2024
India and China : पूर्वी लद्दाख (eastern Ladakh) से अच्छी खबर सामने आई है। जहां डेमचोक और देपसांग (Demchok and Depsang) मैदानों से भारत और चीन (India and China) के सैनिक (soldiers) पीछे हटने लगे हैं। दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारतीय सैनिकों (Indian soldiers) ने अपनी गाड़ियां, गोला-बारूद वापस पीछे खींच लिया है। 21 अक्टूबर को भारत और चीन ने सीमा पर पेट्रोलिंग के संबंध में एक समझौते (agreement) पर सहमति जताई थी। विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि- यह कदम सीमा पर स्थिति को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण है। समझौते के अनुसार भारतीय सैनिकों ने अपनी गाड़ियों और गोला-बारूद को भी वापस ले लिया है।
कब से चल रहा है सीमा तनाव
पिछले चार वर्षों से जारी सीमा तनाव अब समाप्ति की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। हाल ही में रूस के कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)और चीन के राष्ट्रपति (Chinese President) शी जिनपिंग के बीच BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बातचीत हुई । जिसका असर सीमा पर स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। इस वार्ता में भारत ने आपसी विवादों और मतभेदों को सही तरीके से सुलझाने पर जोर दिया था।
पिछले चार वर्षों से जारी सीमा तनाव अब खत्म होने की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। हाल ही में रूस के कज़ान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान हुई द्विपक्षीय बातचीत का भी इस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। भारत ने इस वार्ता में आपसी विवादों को सही तरीके से सुलझाने पर जोर दिया।
कब हुआ समझौता
21 अक्टूबर 2024 को दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। जिसमें पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर अप्रैल 2020 की स्थिति बहाल करने के लिए चीन और भारत की सहमति बनी है। वहीं अब चीन की आर्मी उन इलाकों से पिछे हट जाएगी जहां उसने अतिक्रमण किया था।
भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Foreign Ministry) के प्रवक्ता विक्रम मिस्री (Vikram Misri)ने बताया था कि - भारत और चीन (India and China)के सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग (patrolling) के साथ 2020 के बाद उठे मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रस्ताव तैयार हुआ है। आपको बता दें कि अप्रैल 2020 में एक सैन्य अभ्यास के बाद चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में कम से कम 6 इलाकों में अतिक्रमण किया था । लेकिन दो साल के बाद चीन की पीएलए 4 स्थानों से पीछे हट गई थी। दौलत बेग ओल्डी (Daulat Beg Oldi)और डेमचोक के फ्रिक्शन पॉइंट्स पर गश्त को लेकर सहमति नहीं बनी थी ।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..