Dark Mode
  • day 00 month 0000
डेंगू से हुई जवान की मौत नहीं मिला शहीद का दर्जा

डेंगू से हुई जवान की मौत नहीं मिला शहीद का दर्जा

राजस्थान (बाड़मेर): हरियाण के पंचकुला आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती जवान का डेंगू से निधन हो गया। आज जवान दाऊ प्रजापत की पार्थिक देह बाड़मेर पहुंची। जहां जवान को शहीद का दर्जा न देने को लेकर परिवार और ग्रामीण धरने पर बैठ गये। और जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग करते रहे। बाड़मेर (मीठी नाड़ी) के रहने वाले दाऊ प्रजापत चंडीगढ़ में पोस्टेड थे। और जम्मू-कश्मीर (उधमपुर) में ट्रेनिंग के दौरान जवान की तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद जवान को 24 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जवान को डेंगू के लक्षण थे। 15 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद कल जवान का निधन हो गया।

पिछले महीने ही क्रॉस कंट्री रेस में जीता था। गोल्ड मेडल 

जवान दाऊ प्रजापत ने 2019 में आर्मी जॉइन की थी। और 2023 में शादी हई थी,पिछले महीने ही क्रॉस कंट्री रेस में गोल्ड मेडल जीता था। बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए । विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा की मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात करूंगा मैंने लेटर भी लिखा है। सेना का भी सकारात्मक जवाब है। निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि जवान दाऊ प्रजापत को शहीद का दर्जा मिलेगा। वही विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी लेटर लिखकर शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की है। वही बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल नेकहा की ड्यूटी पर तैनात रहते जवान दाऊ प्रजापत बीमार हुए जहा उनका निधन हो गया। उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। मैंने उच्च अधिकारियों से भी बात की है। गाइडलाइन और नियमों के मुताबिक जो भी होगा। उसके अनुसार पूरी सुविधा मिलेगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?