Nirmala Sitharaman : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- रोजगार सबसे बड़ा वैश्विक मुद्दा, वर्ल्ड बैंक करे सहयोग
- Neha Nirala
- October 25, 2024
Nirmala Sitharaman : भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि एम्प्लॉयमेंट सबसे बड़ा ग्लोबल मुद्दा है। इसके लिए सीतारमण ने वर्ल्ड बैंक (World Bank) से सहयोग की उम्मीद जताई और कहा कि हमें ऐसे स्किल्स को पहचाने की जरूरत है, जिससे रोजगार मिलने की सबसे ज्यादा संभावनाएं रहती हैं। सीतारमण ने कहा कि वर्ल्ड बैंक को अपनी भविष्य की रणनीतिक दिशा कैसे तय करनी चाहिए और ग्राहकों को उभरते मेगा ट्रेंड के साथ तालमेल रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के सृजन (Job Creation) में कैसे मदद करनी चाहिए’ विषय पर आयोजित एक चर्चा में अपनी बात रखते हुए ये बातें कहीं।
वित्त मंत्रालय के सोशल मीडिया से साझा की जानकारी
केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministery) ने एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Niramala Sitharaman) ने चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया कि निरंतर इकोनॉमिक चैलेंज और तेजी से हो रहे तकनीकी बदलावों को देखते हुए नौकरियां सबसे बड़ी ग्लोबल समस्या बनी हैं, जो युवाओं के लिए जॉब मार्केट में एंट्री करने के लिए आवश्यक स्किल को पुनर्परिभाषित कर रही हैं।
Union Minister for Finance and Corporate Affairs Smt. @nsitharaman today participated in the G20 Joint Meeting of Finance, Climate & Environment, and Foreign Affairs Ministers and Governors of Central Banks at the #AnnualMeetings2024, in Washington DC.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) October 24, 2024
Congratulating Brazil for… pic.twitter.com/QPd20kJ4pH
एआई और बदलती डेमोग्राफी के कारण नौकरियों में बदलाव पर हो अध्ययन
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक ने इससे पहले रीजनल ट्रेंड और रोजगार पर उनके संभावित प्रभाव पर कई अध्ययन किए हैं। इनमें ‘ग्रीन जॉब्स’ (Green Jobs), आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के चलन में आने के बाद नौकरियां और बदलती डेमोग्राफी के कारण बदलाव जैसे सेक्टर संबंधित विषयों पर अध्ययन किए गए। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समय की डिमांड है कि अधिक व्यापक, मल्टी रीजनल विश्लेषण किया जाए। इसमें इस बात पर गौर किया जाए कि इमरजिंग ट्रेंड किस प्रकार म्यूचुअल एक्शन करते हैं और कैसे नौकरी छूटने और एम्प्लॉयमेंट जनरेशन (Employment Generation) दोनों को प्रभावित करते हैं।
हाई प्रायोरिटी वाले स्किल सेक्टर की पहचान में मदद करे वर्ल्ड बैंक- सीतारमण
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में वर्ल्ड बैंक से अपील करते हुए कहा कि वे डेटा, विश्लेषण और नॉलेज वर्क के आधार पर हाई प्रायोरिटी वाले स्किल सेक्टर की पहचान करने में देशों के साथ सहयोग करें, ताकि एम्प्लॉयमेंट जनरेशन, स्किल मैचिंग और लेबर बैलेंस बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। बता दें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और वर्ल्ड बैंक की सालाना बैठकों में हिस्सा लेने के लिए वर्तमान में अमेरिकी राजधानी में मौजूद सीतारमण ने गुरुवार को ब्रिटेन की चांसलर ऑफ एक्सचेकर रेचल रीव्स के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..