Dark Mode
  • day 00 month 0000
Nirmala Sitharaman : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- रोजगार सबसे बड़ा वैश्विक मुद्दा, वर्ल्ड बैंक करे सहयोग

Nirmala Sitharaman : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- रोजगार सबसे बड़ा वैश्विक मुद्दा, वर्ल्ड बैंक करे सहयोग

Nirmala Sitharaman : भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि एम्प्लॉयमेंट सबसे बड़ा ग्लोबल मुद्दा है। इसके लिए सीतारमण ने वर्ल्ड बैंक (World Bank) से सहयोग की उम्मीद जताई और कहा कि हमें ऐसे स्किल्स को पहचाने की जरूरत है, जिससे रोजगार मिलने की सबसे ज्यादा संभावनाएं रहती हैं। सीतारमण ने कहा कि वर्ल्ड बैंक को अपनी भविष्य की रणनीतिक दिशा कैसे तय करनी चाहिए और ग्राहकों को उभरते मेगा ट्रेंड के साथ तालमेल रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के सृजन (Job Creation) में कैसे मदद करनी चाहिए’ विषय पर आयोजित एक चर्चा में अपनी बात रखते हुए ये बातें कहीं।

 

वित्त मंत्रालय के सोशल मीडिया से साझा की जानकारी

केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministery) ने एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Niramala Sitharaman) ने चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया कि निरंतर इकोनॉमिक चैलेंज और तेजी से हो रहे तकनीकी बदलावों को देखते हुए नौकरियां सबसे बड़ी ग्लोबल समस्या बनी हैं, जो युवाओं के लिए जॉब मार्केट में एंट्री करने के लिए आवश्यक स्किल को पुनर्परिभाषित कर रही हैं।

 

एआई और बदलती डेमोग्राफी के कारण नौकरियों में बदलाव पर हो अध्ययन

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक ने इससे पहले रीजनल ट्रेंड और रोजगार पर उनके संभावित प्रभाव पर कई अध्ययन किए हैं। इनमें ‘ग्रीन जॉब्स’ (Green Jobs), आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के चलन में आने के बाद नौकरियां और बदलती डेमोग्राफी के कारण बदलाव जैसे सेक्टर संबंधित विषयों पर अध्ययन किए गए। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समय की डिमांड है कि अधिक व्यापक, मल्टी रीजनल विश्लेषण किया जाए। इसमें इस बात पर गौर किया जाए कि इमरजिंग ट्रेंड किस प्रकार म्यूचुअल एक्शन करते हैं और कैसे नौकरी छूटने और एम्प्लॉयमेंट जनरेशन (Employment Generation) दोनों को प्रभावित करते हैं।

हाई प्रायोरिटी वाले स्किल सेक्टर की पहचान में मदद करे वर्ल्ड बैंक- सीतारमण

वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में वर्ल्ड बैंक से अपील करते हुए कहा कि वे डेटा, विश्लेषण और नॉलेज वर्क के आधार पर हाई प्रायोरिटी वाले स्किल सेक्टर की पहचान करने में देशों के साथ सहयोग करें, ताकि एम्प्लॉयमेंट जनरेशन, स्किल मैचिंग और लेबर बैलेंस बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। बता दें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और वर्ल्ड बैंक की सालाना बैठकों में हिस्सा लेने के लिए वर्तमान में अमेरिकी राजधानी में मौजूद सीतारमण ने गुरुवार को ब्रिटेन की चांसलर ऑफ एक्सचेकर रेचल रीव्स के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?