Dark Mode
  • day 00 month 0000
हिन्दुओं को भाषा, जाति, प्रांत के भेद व विवाद मिटाकर संगठित होना होगा  - डॉ मोहन भागवत

हिन्दुओं को भाषा, जाति, प्रांत के भेद व विवाद मिटाकर संगठित होना होगा - डॉ मोहन भागवत

बारां।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत के अपने प्रवास के तीसरे दिन शनिवार शाम को बारां कृषि उपज मंडी में आयोजित बाराँ नगर का स्वयंसेवक एकत्रीकरण को संबोधित किया ।इस दौरान डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि स्वयंसेवक का बस्ती में सर्वत्र संपर्क हो। समाज को संबल देकर बस्ती के अभावो को दूर करने का प्रयास करना चाहिए । 

आपस में निरंतर संवाद करते हुए सद्भाव से रहे

अपने संबोधन के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि हिन्दु समाज को अपनी सुरक्षा के लिए भाषा, जाति, प्रांत के भेद व विवाद मिटाकर संगठित होना होगा। समाज ऐसा हो जहां संगठन, सद्भावना एवं आत्मीयता का व्यवहार हो। समाज में आचरण का अनुशासन, राज्य के प्रति कर्तव्य एवं ध्येय निष्ठ होने का गुण आवश्यक है। मैं व मेरा परिवार मात्र से समाज नहीं बनता, बल्कि हमें समाज की सर्वांगीण चिंता से अपने जीवन में भगवान को प्राप्त करना है। उन्होने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है। प्राचीन समय से हम यहा रहते आये है, भले हिन्दू नाम बाद में आया। यहां रहने वाले भारत के सभी पंथो के लिए हिन्दु प्रयोग हुआ। हिन्दू जो सबको अपना मानते है और सबको स्वीकार करते है। हिन्दु कहता है हम भी सही और तुम भी अपनी जगह सही। आपस में निरंतर संवाद करते हुए सद्भाव से रहे।  

मतभेद भुलाकर एकता बनाने पर दिया जोर

संघ प्रमुख ने हिंदू समाज से एकजुट होने और मतभेद भुलाकर एकता बनाने पर जोर दिया। मोहन भागवत ने कहा कि समाज में अनुशासन, कर्तव्य और लक्ष्य का महत्व है। उन्होंने संघ की तुलना किसी और संगठन से करने से भी इनकार कर दिया। संघ प्रमुख ने कहा कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है और यहां सभी संप्रदायों को सम्मान मिलता है।दरअसल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान के पांच दिवसीय दौरे पर है। इसी दौरान वह बारां पहुंचे थे। मंच पर सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत के साथ, राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ रमेश अग्रवाल, चित्तौड़ प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा, बाराँ विभाग संघचालक रमेश चंद मेहता और बारां जिला संघचालक वैद्य राधेश्याम गर्ग उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?