
Kedarnath Dham : आज से बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, 6 महीने तक श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे दर्शन
-
Renuka
- November 3, 2024
Kedarnath Dham : आज विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट सुबह 8:30 बजे शीतकाल (winter) के लिए बंद हो गए हैं। इस दिन बाबा केदार ने छह माह (six months) के लिए समाधि (Samadhi) में लीन होने का समय लिया। बाबा की डोली अब शीतकालीन प्रवास के लिए ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ (Omkareshwar Temple Ukhimath) के लिए प्रस्थान कर चुकी है। कपाट बंद होने के इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं (devotees) ने आर्मी बैंड (Army Band) की धुनों पर जमकर नृत्य किया जो इस पल को और भी खास बना गया।
आपको बता दें कि केदारनाथ (Kedarnath) के कपाट 10 मई को खोले गए थे। और वहीं 1 नवंबर तक यहां कुल 16,15,642 श्रद्धालुओं (devotees) बाबा के दर्शन कर चुके है। इसी तरह बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में अब तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। यमुनोत्री (Yamunotri) में 7.10 लाख और गंगोत्री (Gangotri) में 8.11 लाख भक्तों ने दर्शन किए हैं। इस प्रकार चारों धाम में मिलाकर कुल 44 लाख श्रद्धालुओं (devotees) ने भगवान के दर्शनों का लाभ उठाया है। यह संख्या दर्शाती है कि श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास कितनी गहरी है।
डॉ. हरीश गौड़ ने दी जानकारी
बदरीनाथ-केदारनाथ (Badrinath-Kedarnath) मंदिर समिति (BKTC) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ (Dr. Harish Gaur)ने जानकारी देते हुए बताया कि - कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव (Panchmukhi festival) मूर्ति विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल, श्री ओंकारेश्वर मंदिर(Shri Omkareshwar Temple), ऊखीमठ पहुंचेगी। इस अवसर पर केदारनाथ (Kedarnath) मंदिर को दस क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। जो इस विशेष दिन को और भी आकर्षक बना रहा है। वहीं भाई दूज के अवसर पर रविवार को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए गए है। इस साल धाम में लाखों श्रद्धालुओं (lakhs of devotees) ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया है।
लगातार तीन सप्ताह से हर दिन 13 हजार से 20 हजार श्रद्धालु केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन के लिए आ रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या न केवल तीर्थाटन(pilgrimage) और पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, बल्कि इससे यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को भी काफी लाभ मिल रहा है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1005)
- अपराध (105)
- मनोरंजन (256)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (420)
- खेल (283)
- धर्म - कर्म (442)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (511)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (299)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (38)
- उत्तर प्रदेश (161)
- दिल्ली (194)
- महाराष्ट्र (106)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (77)
- मौसम (69)
- शिक्षा (93)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (243)
- वीडियो (828)
- पंजाब (18)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (36)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..